Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीअदिति शर्मा की ‘कथा अनकही’

अदिति शर्मा की ‘कथा अनकही’

- Advertisement -

CineVadi 1


लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ (2011) में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली अदिति शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट ‘कथा अनकही’ के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘कथा अनकही’ तुर्की के मशहूर ड्रामा थाउजेंडस वन नाइट्स का आॅफिशियल हिंदी रीमेक है। ये एक बिलकुल अलग टाइप की लव स्टोरी है। कहानी में एक वक्त, एक ऐसा टिवस्ट आता है जिसकी वजह से लाइफ में सब कुछ उल्टा पुल्टा होने लगता है।

24 अगस्त, 1983 को उत्तर प्रदेश में लखनऊ एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार पैदा हुई अदिति शर्मा एक टेलेंट हंट शो, इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज हैं, जिसका प्रीमियर 2004 में जीटीवी पर हुआ था। अदिति की पहचान ‘एंड टीवी’ के ‘गंगा’ और कलर्स टीवी के ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ के लिए होती है। एक्टिंग में आने से पहले अदिति शर्मा ‘टाटा स्काई’ ‘डोमिनोज पिज्जा’, ‘कोलगेट’ ‘फेयर एंड लवली’, ‘पेराशूट आॅयल’, ‘बैंक आॅफ इंडिया’, ‘स्टे फ्री’, ‘तनिष्क’, ‘मूव’ ‘डाबर हनी’, ‘ताजा टी’, ‘ब्रिटानिया’, ‘रिलाइंस’ और ‘टाटा वेंचर’ जैसे विभिन्न ब्रांडों के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।

‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ (2011) के साथ अदिति शर्मा अब तक ‘खन्ना एंड अय्यर’ (2007) ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ (2008) ‘मौसम’ (2011) ‘रास्ता प्यार का’ (2011) ‘कुछ खट्टा कुछ मीठा’ (2011) ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ (2014) और ‘सात उचक्के’ (2016) जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा 5 पंजाबी और 4 तेलुगु फिल्में भी कर चुकी हैं। पिछले कुछ सालों से अदिति शर्मा, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर थीं, और अब वो ‘कथा अनकही’ के साथ वापसी करने जा रही हैं। अब तक अदिति ने जितने भी किरदार निभाये उनमें यह उनका सबसे ज्यादा मुश्किल रोल है।

अदिति अब तक अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहती थीं। वहां पर उनकी मां टीचर हैं, लेकिन अब अदिति चाहती हैं कि उन्हें काम के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें। इसके चलते वह स्थाई तौर पर मुंबई में बस चुकी हैं, उनकी मां भी अपना जॉब छोडकर अदिति के साथ मुंबई में रह रही हैं। वह खुलकर अदिति को सपोर्ट करना चाहती हैं। उनकी इच्छा है कि अदिति लाइफ में कुछ बन जाए।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments