Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन सतर्क

  • खूनी मांझे के खिलाफ एसएसपी का सख्त अभियान, शहर में कई स्थानों पर छापेमारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बसंत पंचमी का जैसे ही आगाज होता है। वैसे ही दुकानों पर खूनी मांझे अर्थात चाइनीज मांझे की जोरशोर से बिक्री शुरू हो जाती है। दुकानों पर खुलेआम व चोरी छिपे इन मांझे की चरखियों व रील को टांग दिया जाता है। इस मांझे ने शहर में गत वर्ष इतना कहर बरपाया कि कई लोगों की गर्दन चेहरे को काट दिया। लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया।

एसएसपी ने चाइनीज मांझे के खिलाफ सभी थानों को सख्त अभियान चलाने तथा कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं। कई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ सख्त रुख इख्तियार करते हुए व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी है। वहीं पुलिस ने बाजारों में कई दुकानों से चाइनीज मांझा बरामद किया है।

मंगलवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिले में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के दिशा निर्देश जारी किये हैं। वहीं उन्होंने थाना प्रभारियों को हिदायत दी है कि अगर किसी भी क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ एसएसपी के आदेश के बाद से ही जिले के सभी थानों के प्रभारी एक्टिव मोड में आ गये।

उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बाजारों में और चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं उन्होंने कई दुकानों से मांझे की चरखियां और रील बरामद की। पुलिस ने मांझा बेचने वालों को इसकी बिक्री करने पर कड़ी धारा में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। प्रतिबंधित मांझे की बिक्री को लेकर शहर के थाना लिसाड़ी गेट, लालकुर्ती, नौचंदी पुलिस, देहली गेट, कोतवाली थाना पुलिस ने सख्त अभियान चलाया।

01 6

पुलिस ने इसकी बिक्री करने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर किसी के यहां यह मांझा बरामद हुआ तो संबंधित व्यापारी पर गंभीर धारा में कार्रवाई की जायेगी। मंगलवार को पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ चले अभियान के दौरान बाजार में व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बाजारों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

शहर में ड्रोन से रखी जायेगी पैनी नजर

बसंत पंचमी के दिन शहर और देहात में पतंगबाजी का दौर सुबह से ही शुरू हो जाता है। लोग सूरज निकलने से पहले ही अपनी छतों पर चढ़कर पतंगबाजी करने में लग जाते हैं। पुराने दौर की बात करें तो उस समय चाइनीज मांझा प्रयोग में नहीं लाया जाता था, लेकिन वर्तमान में चाइनीज मांझे ने सड़क पर चलने वाले हर उस शख्स को भयभीत कर दिया है।

जो किसी काम से सड़कों पर अपने वाहनों से निकलने के लिए मजबूर है, लेकिन इस बार बसंत पंचमी से दो तीन दिन पहले पुलिए ड्रोन से चाइनीज मांझों का प्रयोग करने वालों पर पैनी नजर रखेगी। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर पुलिस इन चाइनीज मांझों पर शिकंजा कसने की तैयारी में भी है।

ये हैं प्रमुख घटनाएं

  • पीएल शर्मा रोड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग विजय कुमार स्कूटी से शास्त्री नगर गये थे। जब वह लौट रहे तो कुटी चौराहे पर चाइनीज मांझे ने उनका चेहरा काट दिया था। जिसमें उन्हें 25 टांके लगाये गये थे। उन्हें पीछे आ रहे दो लड़कों ने अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था।
  • जून माह में खतौली के रसूलपुर कैलोरा गांव निवासी चंद्रपाल का छोटा बेटा अजय 24 वर्ष लावड़ में मामा राजपाल के यहां रह रहा था। पल्हेड़ा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में काम सीख रहा था। अजय बाइक से भाभी को देखने अस्पताल गया था। रुड़की रोड पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक से गिर गया था। जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
  • टीपी नगर क्षेत्र के सरस्वती विहार निवासी निर्मल स्कूटी पर सवार हो घर लौट रहा था। रोहटा रोड जवाहर नगर के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिसमें उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

कठोर धाराओं में होगी कार्रवाई

जो भी चाइनीज मांझा बेचता मिला उस पर कठोर धारा में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बसंत पंचमी से दो दिन पहले ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी। पिछले वर्ष भी हमने कई गोदाम में रखे चाइनीज मांझा बरामद कर कार्रवाई की थी। इस बार भी इसकी बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। सीयूजी नंबर 9454400297 पर शिकायत भेज सकते हैं। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img