Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमहापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट

महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट

- Advertisement -
  • पुलिस प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों ने डाला डेरा, किसान नेताओं से भी की वार्ता

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहला मिलिट्री पर तैनात की गई है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मीटिंग कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद 37 किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी नामजद हुए थे।

जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा और भारतीय किसान यूनियन की राजधानी माने जाने वाले सिसौली में किसानों की महापंचायत में सरकार को दो टूक चेतावनी दी गई थी कि राकेश टिकैत की गिरफ्तारी हुई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

32 23

इसी क्रम में शुक्रवार को जीआईसी ग्राउंड में महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस पंचायत के ऐलान के बाद से ही पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया था। ज़िले भर की पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।

बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है। डीआईजी सहारनपुर, कमिश्नर ने मुजफ्फरनगर पहुँचकर कमान संभाल ली है। किसान नेताओं से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments