Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की ओर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हरियाणा पुलिस ने शोभा यात्रा के लिए नूंह में सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं, पुलिस ने बाहरी लोगों पर रोक, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नूंह जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है।

हरियाणा के नूंह में वीएचपी यात्रा पर एडीजी ममता सिंह ने कहा कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है। इंटरनेट सेवा निलंबित है। जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही हैै। जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हम यात्रा निकालेंगे। हमने यात्रा में बाहर के लोगों को नहीं बुलाया। हम शांतिपूर्ण यात्रा निकाल रहे हैं। हम अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेंगे। हालातों को देखकर फैसला लेंगे। यात्रा में बाधा न डाली जाए।

वहीं, इस यात्रा में अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि मैं अयोध्या से यहां आया हूं।

प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं। अगर वे (प्रशासन) मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा।

बता दें कि नूंह में पिछले महीने की 31 तारीख को बृज मंडल शोभा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। जिससे कई दिनों तक हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगाई गई थी और साथ ही इटरनेट सोवाएं भी बंद कर दी गई थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img