जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की ओर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हरियाणा पुलिस ने शोभा यात्रा के लिए नूंह में सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं, पुलिस ने बाहरी लोगों पर रोक, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नूंह जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है।
"Outsiders barred, Sec 144 imposed, internet snapped": Haryana Police tightens security in Nuh for Shobha Yatra
Read @ANI story | https://t.co/1wmGHHoUuE#Nuh #ShobhaYatra #haryanapolice pic.twitter.com/wHTNCmjstU
— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2023
हरियाणा के नूंह में वीएचपी यात्रा पर एडीजी ममता सिंह ने कहा कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है। इंटरनेट सेवा निलंबित है। जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH | On VHP yatra in Nuh, Haryana Mamata Singh, ADG, Law & Order says, "We have denied (permission) for any type of yatra or group movement…Internet service is suspended…Investigation is underway, more than 250 accused have been identified and arrested. Four SITs are… pic.twitter.com/OKVODFS7i1
— ANI (@ANI) August 28, 2023
चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही हैै। जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।
वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हम यात्रा निकालेंगे। हमने यात्रा में बाहर के लोगों को नहीं बुलाया। हम शांतिपूर्ण यात्रा निकाल रहे हैं। हम अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेंगे। हालातों को देखकर फैसला लेंगे। यात्रा में बाधा न डाली जाए।
वहीं, इस यात्रा में अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि मैं अयोध्या से यहां आया हूं।
#WATCH | Nuh, Haryana: Seer Jagadguru Paramhans Acharya Maharaj from Ayodhya stopped at the Sohna toll plaza by the administration.
"I have come here from Ayodhya…The administration has stopped us here, they are not allowing us to move ahead nor they are allowing us to go… pic.twitter.com/m1Dv76xkna
— ANI (@ANI) August 28, 2023