Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

त्योहारों के चलते प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

  • रिजर्व पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रिजर्व पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा, राम नवमी, दशहरा, दीपावली आदि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से आये हुए धर्म गुरुओं एवं प्रबुद्धजनों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। आगामी त्योहारों के लिए डीएम द्वारा जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी गई।

डीएम द्वारा समस्त प्रबुद्धजन एवं धर्म गुरुओं से अपील की गयी कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक सद्भाव बढ़ाने एवं प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, त्योहार आदि का सम्मान करने तथा आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। बैठक में उपस्थित गणमान्यजनों से प्रत्येक थानावार आगामी त्योहारों को लेकर संवाद किया गया। जिसमें उनके द्वारा अपने क्षेत्र में राम बरात, शोभा यात्रा, रामलीला, मूर्ति विसर्जन आदि से संबंधित सुझाव दिये गये।

आयोजन स्थल एवं मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, जल निकासी, फागिंग इत्यादि बिन्दुओं से अवगत कराया गया, जिस पर डीएम ने आश्वस्त करते हुये कहा कि दिये गये सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुये संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि आगामी त्योहारों को सामाजिक सद्भाव के साथ संपन्न कराया जायेगा। रामलीला, राम बरात, शोभा यात्रा आदि में आयोजन स्थल, मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने आमजनमानस से अपील की कि शोभा यात्रा, जूलुस के दौरान तेज आवाज में वाद्य यंत्र एवं डीजे की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त एसडीएम, समस्त सीओ अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आये हुये धर्मगुरु, प्रबुद्धजन एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img