Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

व्यवस्था से बाहर वाहन संचालन और ओवर रेटिंग पर प्रशासन गंभीर

जनवाणी संवाददाता |

ऋषिकेश: जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार ने मंगलवार को बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों व्यवस्था में कुछ व्यवधान आया था। वर्तमान में यात्रा व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही है।उन्होंने कहा कि हरिद्वार में व्यवस्था से बाहर संचालित हो रहे वाहन और ओवर रेटिंग पर प्रशासन गंभीर है।

जिलाधिकारी ने बस टर्मिनल कंपाउंड में रुके श्रद्धालुओं को स्वयंसेवी संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए पानी की बोतल और बिस्कुट वितरित किए। पंजीकरण कार्यालय जाकर उन्होंने आवश्यक जानकारी जुटाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों अत्यधिक भीड़ आ जाने के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हुई थी। अब सब कुछ ठीक कर लिया गया है। यात्रियों को समय पर वाहन मिल रहे हैं। वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था हो गई है।

स्वयंसेवी संस्थाएं प्रतिदिन दो समय यहां श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन उपलब्ध करा रही है। एआरटीओ को निर्देशित किया गया है कि यहां विशेष रूप से वाहन की व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क रहें। विभाग की ओर से वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।

हरिद्वार में ओवर रेटिंग और व्यवस्था से बाहर वाहनों के संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों को चेक पोस्ट पर निरंतर जांच करने को कहा गया है। स्थानीय पुलिस को ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके बाद व्यवस्था में सुधार आया है।

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि चार धाम यात्रा में गंगा दशहरा के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को लेकर अभी से तैयारी कर ली गई है। उत्तरकाशी बस दुर्घटना मामले में उन्होंने कहा कि शासन की ओर से जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img