Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

  • डीएम ने की कांवड़ यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक
  • संवेदनशील स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने सुनिश्चित करें
  • कांवड़ यात्रा मार्गों को किया जाये गड्ढा मुक्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाले कांवड़ यात्रा एवं विभिन्न शिव मंदिरों पर शिवरात्रि मेला एवं इस बीच अन्य धार्मिक त्योहारों के दृष्टिगत सही रूप से संपन्न कराये जाने के लिए तैयारियों के संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागो के अनुसार बताये गये कार्यों को गंभीरता से लेते हुये प्लॉन तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि पूरे कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

डीएम ने कहा कि जनपद में समस्त कांवड़ यात्रा मार्गो को तत्काल संबंधित विभाग गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित करे। साथ ही स्वच्छ पेयजल, घाटों का निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय, गोताखोरों की सूची, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर ताल, पोल, अबाधित रूप से विद्युत संचालन की व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं समग्र रूप से कार्रवाई करते हुये तुरंत सुनिश्चित की जाये। मुख्य एवं संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने सुनिश्चित किये जाये।

उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि संबंधित अधिकारियों का डयूटी चार्ट बनाते हुये रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगायी जाये एवं कंट्रोल रूम संचालन के लिए समस्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। डीएम द्वारा निर्देश देते हुये कहा कि संबंधित एसडीएम एवं सीओ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये पूरा रूट चार्ट तैयार करें। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग विभागवार नोडल नामित कर लें तथा संबंधित सीओ, एसडीएम रूटो का ठीक प्रकार से भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित कर लें।

इस अवसर पर अपर डीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर डीएम नगर दिवाकर सिंह, अपर डीएम वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्टेÑट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Waves Summit 2025 में शामिल हुई ‘पंचायत’, वेब सीरीज ने रचा इतिहास, एक बार फिर जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Education News: TGT परीक्षा की बढ़ी डेट,अब इस दिन होगा एग्जाम,जानें सही तिथि

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: नजीबाबाद रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | नजीबाबाद: नजीबाबाद में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात...
spot_imgspot_img