Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

प्रवेश प्रक्रिया के लिए पहली बार आनलाइन होगा प्रमाण-पत्रों का सत्यापन

  • स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन घर बैठे करा सकेंगे छात्र
  • 5 को जारी होगी पहली मेरिट 9 तक होंगे प्रवेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रही है। विवि की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है। पहली मेरिट 5 अक्टूबर को आ जाएगी। जिसके प्रवेश 9 अक्टूबर तक चलेंगे। उसके बाद विवि एक और मेरिट जारी करेगा। फिर ओपन मेरिट से प्रवेश होंगे।

बता दें कि सीसीएसयू की ओर से इस वर्ष दो मेरिट जारी कर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की गई है। पंजीकरण की बात करे तो बीए में दो गुना तो बीएएसी और बीकॉम की सीटों के मुताबिक ढाई गुना आवेदन हुए है। यानि स्नातक की दो लाख सीटों पर एक लाख 30 हजार छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किए है।

विवि में इस समय मेरिट बनाने का काम चल रहा है। सोमवार को मेरिट जारी होने के बाद कॉलेजों में प्रवेश किए जा सकते है। कोविड-19 के चलते इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के लिए पहली बार प्रमाणपत्रों का आॅनलाइन सत्यापन किया जाएगा। क्योंकि छात्र-छात्राएं अपने डॉक्यमेंट कॉलेज में वेरीफाइन कराने नहीं जा सकेगे।

वहीं डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होने के बाद प्रवेश होने पर छात्रों के मोबाइल पर मैसिज पहुंच जाएगा। जिसके बाद छात्र-छात्राएं अपना प्रोसपेक्टर लेने के लिए स्कूल के मुताबिक जा सकेंगे। विवि से संबंधित मेरठ और सहारनपुर मंडल के नौ जिलों की बात करे तो एडेड,राजकीय और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में स्नातक के 41 कोर्सो में दो लाख के करीब सीटें है। बीए एडेड-राजकीय कॉलेजों में 22 हजार और सेल्फ फाइनेंस में 56 हजार से अधिक सीटें है। मेरठ के 14 कॉलेजों में 10590 सीटें है। इनमें आठ कोएड कॉलेज और 6 गर्ल्स कॉलेज शामिल है।

कॉलेजों में सीटों का हाल

  • मेरठ कॉलेज 2400
  • एनएएस कॉलेज 1070
  • डीएन कॉलेज 1040
  • आरजी कॉलेज 1360
  • इस्माईल कॉलेज 880
  • कनोहर लाल 560
  • शहीद मंगल पांडे 540
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img