Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकंकरखेड़ा में अधिवक्ता को मारी गोली, गंभीर

कंकरखेड़ा में अधिवक्ता को मारी गोली, गंभीर

- Advertisement -
  • मॉडल टाउन के गेट के सामने आंबेडकर रोड पर 10-15 युवक एक-दूसरे पर कर रहे थे हमला, चल रहे थे गोली

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: आंबेडकर रोड पर मॉडल टाउन के गेट के सामने सोमवार शाम 10 से 15 युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। जो एक दूसरे पर फायर भी जब रहे थे। इसी रास्ते से ओमनगर निवासी अधिवक्ता अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाजार से सामान खरीदने गए थे। हमला करते देखा तब अधिवक्ता अपनी पत्नी में बच्चों को लेकर वापस मुड़ने लगे। इस दौरान हमलावरों की एक गोली अधिवक्ता की पीठ में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

बताया गया कि अजय गोयल ओमनगर के रहने वाले हैं। जो पेशे से अधिवक्ता हैं। वह पत्नी और बच्चों को लेकर स्कूटी से मॉडल टाउन के निकट एक दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वही मॉडल टाउन संपूर्णा दुकान के पास 10-15 युवकों में मारपीट, लाठी-डंडे और गोलियां चल रही थी। जब उनकी स्कूटी वहां पर पहुंची। अजय गोयल की पत्नी ने उन्हें वापस चलने के लिए कहा। वापस चलने के दौरान दोनों गुटों में चल रही गोली अजय गोयल की पीठ में जा लगी। जिससे वह गिर गए।

04 27

इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। गोली चलाने वाले दोनों गुट के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस में पहले अजय गोयल को कैलाशी अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे, लेकिन तभी उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए न्यूटिमा अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। पुलिस मॉडल टाउन की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खगाल रही है और जो दोनों गुटों के युवक आपस मे लड़ाई झगड़ा कर रहे थे और गोली चला रहे थे। उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्दी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हेड कांस्टेबल पुत्र की तलाश

अधिवक्ता अजय गोयल को गोली मारने के मामले में कंकरखेड़ा पुलिस को डिफैंस एन्क्लेव डबल स्टोरी पानी की टंकी के समीप रहने वाले किसी हेड कांस्टेबल पुत्र की सरगर्मी से तलाश है। सुनने में यह भी आया है कि जिसकी तलाश की बात सुनने में आ रही है, उसने अपना गिरोह बनाया हुआ है। जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि ये तमाम युवक किसी समीप ही रहने वाले जहां पर यह घटना हुई है वहां किसी अन्य युवक की हत्या के इरादे से पहुंचे थे।

  • सख्त से सख्त कार्रवाई

अधिवक्ता को गोली मारने की घटना एक हादसा है, लेकिन पुलिस इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है। मामला दर्ज कर लिया है। जिन्होंने यह घटना अंजाम दी है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वो आइंदा ऐसा करने की कभी सोचेंगे भी नहीं। -आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments