नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को अर्पित होता है और दिन के अनुसार ही उस भगवान की विधि-विधान से पूजा करने की मान्यता है।
सप्ताह में एक दिन रविवार का होता है, इस दिन कुछ कार्य को करना निषेध माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढाना चाहिए। लेकिन क्या कभी आपने सोचा की रविवार के दिन तुलसी में जल क्यों नहीं दिया जाता तो आइए जानते है…
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में अगर उस दिन तुलसी जी को जल चढ़ाया जाता है तो उनका व्रत टूट जाता है। इसलिए इस दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
अगर आप रविवार के दिन ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और जीवन में नकारात्मक शक्तियों का वास होने लगता है और घर में कलेश होना शुरू हो जाता है।
इसके अलावा तुलसी को जल चढ़ाते हैं तो पौधा सूखने लगता है, जिससे व्यक्ति को माता की कृपा मिलनी बंद हो जाती है।