- रिया कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म करने जा रहे है 90 के दशक की हीरोइन को कास्ट
- अपकमिंग फिल्म में करीना कपूर को किया फाइनल, अब है दूसरी हीरोइन की बारी
डिजिटल फीचर डेस्क |
अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे है अपनी फिल्म। काफी लंबे समय से फैंस को ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल का इंतजार है। हालांकि करीना कपूर खान ने भी फिल्म के सीक्वल में अपनी भूमिका की पुष्टि की। करीना कपूर खान की एंट्री होने के बाद अब अफवाहें आ रही है कि मेकर्स फिल्म में 90 के दशक की मशहूर अदाकारा को कास्ट करने का मन बना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया कपूर की नेक्स्ट में करीना कपूर खान के साथ तब्बू लीड रोल में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस को कुछ दिनों पहले रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में थीं। फिलहाल मेकर्स और तब्बू के बीच बातचीत जारी है। फिल्म की कहानी दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं।
सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार रिया ने कथित तौर पर आगामी फिल्म के लिए बेबो को लॉक किया है। वहीं दूसरी ओर तब्बू जल्द ही फिल्म को साइन करेंगी। एक्ट्रेस को कथित तौर पर स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है। तब्बू के फिल्म का हिस्सा बनने से इसमें एक न्य ट्विस्ट आएगा। करीना ने पहले खुलासा किया था कि फिल्म जनवरी 2023 में फ्लोर पर जाने वाली है।
अगर तब्बू को इस फिल्म के लिए लॉक किया गया तो दोनो हीरोइन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।