जनवाणी ब्यूरो |
कांधला: राशन डीलर के घर में लूट के इरादे से घुसे तीन बदमाशों को बुजुर्ग दम्पति के हौसलें के आगे पस्त होना पडा। बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस सीसी टीवी फुटेज के द्वारा बदमाशों की तलाश में जुटी है।
नगर के मौहल्ला सरावज्ञान निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग धनेन्द्र कुमार जैन के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। राशन डीलर घर में अपनी 67 वर्षीय पत्नी राजबाला के साथ रहता है।
शुक्रवार की दोपहर दो बजे के बाद वह खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे। इसी बीच उनके घर पर तीन लोग पहुंचे तथा घर का दरवाजा खटखटाकर उनकी पत्नी से काम का बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलने के बाद दो बदमाश घर में अंदर गए तथा पानी की मांग की जैसे ही उनकी पत्नी पानी लेने के लिए गई तो बदमाशों ने घर के दरवाजे अंदर से बंद कर उनकी पत्नी को दबोच लिया।
पत्नी की चीख की आवाज सुनकर जैसे ही उनकी आंख खुली तो उन्होंने बदमाशों से घिरी पत्नी को देखकर बदमाशों के ईट फेेक कर मारी। जिससे बदमाश दरवाजे खोल कर भाग लिए। उनके द्वारा थोडी दूर तक बदमाशों का पीछा किया इस बीच एक बदमाश के हाथ से चाकू छूट कर गिर गया।
बाद में बदमाश जैन मंदिर के पास खडी अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में दम्पति से जानकारी ली।
पुलिस जैन मंदिर में लगे सी सी टीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना के मामले में पीडित बुजुर्ग दम्पति ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।