Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअग्निवीर’ बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा मजाक

अग्निवीर’ बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा मजाक

- Advertisement -

हमें नहीं चाहिए ‘अग्निवीर’। आक्रोश का अग्निपथ क्यों भड़के ‘अग्निवीर’? देश भर में प्रदर्शन चल रहे हैं। मेरठ कमिश्नरी पर भी प्रदर्शन करने युवा पहुंच गए। इनकी नाराजगी है चार साल के लिए नौकरी के लिए। संविदा पर सेना में नियुक्ती को लेकर युवा नाराज हो गए। जितनी भर्ती होगी, उसका 75 प्रतिशत बाहर हो जाएंगे। इस स्कीम में युवा भर्ती होने को तैयार नहीं हैं। 21 माह केन्द्र सरकार के बचे हैं, ऐसे में ‘अग्निवीरों’ के लिए अग्निपथ लॉच कर दी गई। यह उम्र नौकरी खोजने की हैं। अन्य नौकरी के लिए इन अग्निवीरों की उम्र निकल चुकी होगी। यह एक तरह से सिक्योरिटी एजेंसी की तरह से हैं। इसका युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया हैं। कमिश्नरी पर जब युवा जुटे तो फोर्स भी व्यापक स्तर पर बुला ली गई। क्योंकि ऐसे में प्रदर्शन हिंसात्मक भी हो सकता था। इसकी आशंका को देखते हुए ही फोर्स बढ़ा दी गई थी। प्रदर्शनकारियों की फोर्स ने घेराबंदी कर ली। शुक्र है प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

  • टीओडी के विरोध में युवाओं ने किया कमिश्नरी पर जोरदार प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के दौरान कमिश्नर कार्यालय के मुख्यगेट पर लगा जाम
  • पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच झड़प और हंगामा
  • सेना है, सिक्योरिटी एजेंसी नहीं, युवाओं के साथ हो रहा धोखा
  • प्रदर्शनकारियों ने भी भड़काने पर पुलिस का किया पुरजोर विरोध

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोकतंत्र में जनता के हक और मीडिया की आवाज को दबाने के लिये पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। सरकार की नीतियों से आक्रोशित बेरोजगार युवक ब्रहस्पतिवार को जब सरकार की अग्निवीर योजना टीओडी के खिलाफ कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे, उस समय पुलिस के रवैएये से मीडियाकर्मी व प्रदर्शनकारी गुस्सा गए और काफी देर तक वहां हंगामा एवं जुबानी झड़प होती रही।

यहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस इंसपेक्टर सहित कुछ पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को मीडिया के प्रति भड़काने का प्रयास किया इस पर मीडियाकर्मी भी आक्रोशित हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के दर्द एवं उनके हक को दबाने की कोशिश की वहीं मीडिया की आवाज को भी दबाने का प्रयास किया। यह दृश्य उस समय हुआ जब प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठ गए।

जिससे वहां कुछ देर के लिये यातायात जाम हो गया, इसी बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को भड़काते हुए कहा कि यह मीडियाकर्मी तुम्हारें पांच मिनट के जाम को पांच घंटे का दर्शाएंगे इस पर मीडिया कर्मियों ने पुलिस का विरोध करते हुए कहा कि वे हक व पीड़ितों की आवाज हैं और प्रदर्शनकारियों के हक एवं दर्द को सामने लाने के लिये हैं,इस बीच हंगामे के दौरान मीडिया कर्मियों के पाले में जाकर प्रदर्शनकारियों ने भी भड़काने का प्रयास करने पर पुलिस का विरोध किया।

सरकार की अग्निवीर योजना का विरोध करने के लिये बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक ब्रहस्पतिवार को अखिल भारतीय जाट महासभा के बैनर तले कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे और टीओडी को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती स्थाई रूप से की जाए और चार साल वाली नौकरी की नीति एवं टीओडी को तत्काल वापस लिया जाए।

09 14

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अभिषेक चौधरी, सचिन, तुषार चौधरी, सागर मलिक ने कहा कि सेना में युवाओं को नौकरी देने के लिये जो सरकार अग्निवीर योजना चलाने जा रही है। यह देश के सभी बेरोजगार युवकों के साथ खिलवाड़ है इससे उनका भला होने वाला नहीं है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने टीओडी को वापस नहीं लिया तो 20 जून को सभी बेरोजगार युवक विरोध करने के लिये देश की राजधानी दिल्ली के लिये कूच करेंगे। प्रदर्शनकारियों कमिश्नरी चौराहे पर ही एसीएम सिविल लाईन को एक ज्ञापन भी सौंपा।

अग्निपथ: करनावल में पुलिस युवाओं के बीच छीना झपटी

सरूरपुर: कस्बा करनावल में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार की रात सैकड़ों युवाओं में खड़ा होकर भीड़ के रूप में नगर पंचायत मार्केट के चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की तैयारी कर रखी थी। हालांकि ऐनवक्त पर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

जहां तनातनी के बीच पुतला फूंकने को लेकर युवाओं पर पुलिस बल में काफी झड़प हुए। हालांकि पुलिस की चेतावनी के बाद भी युवा जिद पर अड़ रहे, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते युवा पुतला फूंकने से वंचित रह गए और भारी पुलिस बल युवाओं के हाथों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनाया पुतला फूंकने से पहले ही छीन कर ले गए।

इसे लेकर पुलिस में युवाओं के बीच नोकझोंक भी हुई मौके पर काफी हंगामा खड़ा रहा युवाओं में मोदी सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दिया। उधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि पुतला फूंकने की सूचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुंची नहीं दिया गया।

अग्निपथ के जरिये आरआरएस की सेना में एंट्री: मंजूर

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना में आरआरएस को एंट्री देने वाली योजना है। बेरोजगारों के लिए यह अग्निपथ योजना सिर्फ झुंझुनू के समान है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सेना की ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर चार साल के बाद रिटायरमेंट दे दिया जाएगा। इसका बेरोजगारों को कोई फायदा होने वाला नहीं है। यह तो सिर्फ आरएसएस के लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए किया जा रहा है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

युवाओं में गलतफहमी पैदा की: राजेन्द्र अग्रवाल

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना तो ठीक है, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लेकिन युवाओं में गलत फहमी पैदा कर दी गई है। बेरोजगारों ने इस योजना को समझने में भूल की है। हिंसात्मक होने की आवश्यकता नहीं है। वह जनप्रतिनिधि से मिले, उनकी बात हाई लेवल तक पहुंचाई जाएगी।

हिंसा से युवाओं का कॅरियर चौपट: डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी

राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि बेरोजगारों को गुमराह कर दिया गया है । प्रदर्शनकारी हिंसात्मक हो गए हैं, जिसके बाद उनका केरियर ही चौपट हो जाएगा। सेना ही नहीं, बल्कि किसी भी सरकारी जॉब में उनकी एंट्री नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को हिंसात्मक होने की आवश्यकता नहीं है अपनी बात अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ऊपर तक पहुंचाएं तो इसका समाधान होगा। यदि 1000 हिंसा करने वाले युवा चिन्हित हो गए तो उनका कॅरियर पूरी जिंदगी के लिए चौपट हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों के तौर तरीके गलत है।

18 को रालोद प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगा: यशवीर

रालोद के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष यशवीर चौधरी का कहना है कि रालोद अग्निपथ के खिलाफ 18 जून को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। युवाओं के खिलाफ अग्निपथ एक धोखा है। सेना का भी मनोबल तोड़ने वाला निर्णय केंद्र सरकार ने किया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय सेना की ट्रेनिंग दुनिया में टॉप पर रही है, लेकिन इसके साथ भी धोखा किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments