Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

श्याम नगर में बिजली विभाग की रेड

  • दर्जनों मकानों में पकड़ी गई बिजली चोरी, एसडीओ का आंकड़े देने से इंकार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गुरुवार को लिसाड़ी गेट इलाके में बिजली विभाग के अधिकारियों ने रेड की और बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी। बताया जाता है कि यहां पर विभागीय कर्मचारी कई घरों के मीटर उखाड़कर ले गए। जबकि कई ऐसे घरों की बिजली काट दी गई जहां पर बिजली चोरी हो रही थी।

लिसाड़ी गेट बिजली घर के एसडीओ व जेई के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गुरुवार बहुत सुबह श्याम नगर इलाके में अचानक रेड करी। जिस वक्त ये रेड हुई ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे। बिजली विभाग की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद थी।

जैसे ही इलाके में रेड की सूचना मिली तो वहां हड़कम्प मच गया और जिन लोगों के यहां बिजली चोरी हो रही थी वो आनन-फानन में अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और उन्होंने जल्दी जल्दी खम्बों पर से चोरी वाले केबिल खींचने शुरु कर दिए। विभागीय अधिकारियों ने यहां दर्जनों मकानों में बिजली चोरी पकड़ी। जिन मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई उनमें से कई मकानों से विभागीय कर्मचारियों ने बिजली के मीटर उखाड़ लिए और कई मकानों की बिजली काट दी गई।

हालांकि इस दौरान विभागीय अधिकारियों का थोड़ा विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस फोर्स के कारण विरोधी अपने मकसद में कामयाब नहीं होने पाए। उधर, मीडिया ने जब एसडीओ अतुल कुमार सिंघल से आज पड़ी रेड के दौरान बिजली चोरी व चोरों के आंकड़े मांगे तो उन्होंने आंकड़े देने से साफ इंकार कर दिया और यहां तक कह दिया कि वो यह आंकड़े अपने अधिकारियों को भेज चुके हैं। मीडिया को अगर यह आंकड़े चाहिए तो वहीं से जाकर ले लें। इतना कहकर एसडीओ अपने कार्यालय से चलते बने।

बिजली चोरों का ‘गढ़’ लिसाड़ी गेट, विभाग मौन

लिसाड़ी गेट का इलाका जहां क्राइम के मामले में बुरी तरह से बदनाम है वहीं यह बिजली चोरी में भी अव्वल माना जाता है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के कई इलाके ऐसे हैं जहां मुफ्त की बिजली जलाने वालों की भरमार है। इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। ऐसा भी नहीं है कि विभागीय अधिकारी इन सब से अंजान है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है।

पिछले दिनों ही यहां व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया था और यहां के तीन संविदाकर्मियों दिनेश, साकिब और नसरु के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। गौरतलब है कि इस इलाके में कई बार इस तरह के आरोप भी लगे कि यहां सूरज ढलते ही बड़ी संख्या में लोग अपने कटिया कनैक्शन चालू कर देते हैं। इस पर भी विभाग कभी एलर्ट नहीं हुआ और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कभी कभी खानापूर्ति कर दी। इन कटिया कनेक्शनों के कारण विभाग को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

एसडीओ के खिलाफ शिकायतों का अंबार

गुरुवार को बिल घर पर मौजूद कई लोगों ने एसडीओ अतुल कुमार सिंघल के खिलाफ शिकायतें दर्ज करार्इं। श्याम नगर निवासी तस्लीम व इकबाल ने आरोप लगाया कि उनके बिजली के बिल काफी बढ़े हुए आ रहे हैं और जब इसकी शिकायत वो यहां आकर करते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। यहां मौजूद अब्दुल अलीम ने बताया कि उन्होंने काफी दिन पूर्व अपने यहां का बिजली का लोड बढ़वाने के लिए आवेदन किया था वो भी आज तक नहीं बढ़ा। कई और लोगों ने एस डी ओ के खिलाफ शिकायतें की।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने सुनी समस्याएं

प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने गुरुवार को मेरठ पहुंचकर जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। ऊर्जा राज्य मंत्री सुबह अपने कैम्प कार्यालय पहुंचे और जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनका निराकरण कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी उनके कैम्प कार्यालय पहुंचे। इनमें से कई समस्याएं जो बिजली से संबधित थीं उनमें से कई का मंत्री ने मौके पर ही निराकरण कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img