- बिजनौर से भीड़ ले जाने की रणनीति तय
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: 30 सितंबर को मुजफ्फरनगर में कृषि बिलों का विरोध किया जाएगा। इसके लिए बिजनौर से कांग्रेस कार्यकत्रा प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए रणनीति तय की गई।
रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर की एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान तथा संचालन जिला महासचिव नजाकत अल्वी ने किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान जी ने सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्य कर्ताओं से आगामी 30 सितंबर को किसान विरोधी बिल के खिलाफ जिला मुजफ्फरनगर में होने वाले धरने को जिला बिजनौर से भारी संख्या में पहुंचकर सफल बनाने के लिये चर्चा की।
कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि धरने का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू करेंगे। शेरबाज पठान ने कहा कि बिजनौर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को मुजफ्फरनगर पहुंच कर किसानों के हक के लिये दिये जा रहे धरने को सफल बनाना है।
बैठक के अन्त में बिजनौर शहर उपाध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में बाबू डुंगर सिंह एड, मुनीश त्यागी, पूर्व मंत्री मति ओमवती, मीनू गोयल,मुबस्सीर जमा खा, प्रदीप ठाकुर, इकबाल अहमद, हुकम सिंह, इलयास कुरैशी, हर्षवर्धन सिंह, उदय राज सिंह, परवेज आलम, खुर्शीद अनवर कासमी, गुलशन कुमार, चन्द्र सिंह सैनी, धनगर यादराम सिंह, चन्देल, शमीम कुरैशी, राकेश शर्मा, एमअकरम खा, अशरफ अंसरी, नूर अहमद, इन्तेजार हुसैन,आरिफ मंसूरी, निजाम इदरीसी, नदीम अहमद, डा.ओमप्रकाश सिंह, रामपाल सिंह राठी, मजहर खान, अब्दुल समद आजाद, असलम चौधरी, आमिर,मुनेश तंवर,जुबैर ठेकेदार, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।