Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliविपक्ष के विरोध के बावजूद कृषि कानून पास कराए: सुधीर

विपक्ष के विरोध के बावजूद कृषि कानून पास कराए: सुधीर

- Advertisement -
  • सपा की घेरा डालो कार्यक्रम के तहत अलाव पर चर्चा

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: नए कृषि कानूनों एवं किसान विरोधी नीतियों की जानकारी किसानों को देने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घेरा डालो कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गांवों में अलाव पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने जलालपुर, सिक्का, कैडी एवं सोंता रसूलपुर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पहले नोटबंदी और उसके बाद लॉकडाउन के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सब्जी उत्पादक किसान अपनी फसलों को स्वयं ही नष्ट कर रहे है।

47 24

पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने संसद में विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद नए कृषि कानूनों को पास कराया, जिससे कृषि उत्पादन मंडी समाप्त हो जाएंगी। ठेका खेती होने से छोटे किसानों की जमीन कॉरपोरेट के अधिकार में आ जाएगी। योगी सरकार किसानों का पक्ष लेने पर विपक्षी नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर रही है। लाखों रुपयें के मुचलके भरवा रही है।

किसानों को आंदोलन स्थल पर जाने से रोक रही है। प्रोफेसर सुधीर पंवार ने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि यदि यह आंदोलन असफल हुआ तो आने वाले समय में किसान संगठनों की आंदोलन करने की हिम्मत नहीं बचेगी। अत: इस क्षेत्र के किसानों को आन्दोलनकारी किसानों के मुद्दे समझकर उनका समर्थन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी मांग मानते हुए कृषि कानूनो को वापिस लेना चाहिए।

इस मौके पर लियाकत प्रधान, सलीम शेख, फारूख शेख, ओमपाल कश्यप, नरेश कश्यप, प्रधान, ओमपाल सैनी, गुलफाम आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments