Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या से मांगी बेटियों के पालन पोषण की टिप्स, अभिनेत्री ने कहा बेटी को पालने के कोई नियम नहीं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से सभी लोगों का दिल जीता है। ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ धाबी गई ​​थी। इस दौरान मां बेटी की जोड़ी को एक साथ​ देखा गया था। इसके अलावा भी ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी के साथ नजर आती रहती है। बता दें कि, दुबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में मीडिया से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछा गया कि बेटी की मां होने के नाते लोगों को क्या ध्यान रखना चाहिए। मीडिया रिपोर्टर भी एक बेटी की मां थी इसलिए उन्होंने बेटी के पालन पोषण से जुड़ी कुछ राय और टिप्स जानने के लिए सवाल किया।

ऐश्वर्या ने कहा बेटी को पालने के कोई नियम नहीं

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने इस सवाल के जवाब में कहा कि आप खुद एक मां हैं और इस बारे में बेहतर जानती हैं। हम सभी इंसान हैं, हमें एक दूसरे को बैठकर कुछ भी सलाह नहीं देनी चाहिए। इसके लिए कोई नोटबुक कोई रूल बुक नहीं है, जिसके साथ हम पैदा हुए हैं, इसलिए आप अपनी बेटी के साथ अपने तरीके से रहिए आपसे अच्छा आपकी बेटी के लिए कोई नहीं सोच सकता है। बहुत सारा आशीर्वाद और प्यार।

ऐश्वर्या ने कहा

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या से जब कहा गया कि वह सबसे अच्छी बातें सीख रही हैं, क्योंकि वो हमेशा आपके साथ रहती हैं। इस पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘वो मेरी बेटी है, मेरे साथ ही रहेगी’। बता दें कि ऐश्वर्या इस अवॉर्ड शो में अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं। वहीं, अभिषेक बच्चन इन दिनों हाउसफुल 5 के लिए शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा नजर आने वाले हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img