नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अदाकाराओं में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। भले ही वह आज भी ग्लैमर और अभिनय की मिसाल मानी जाती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके साथ फिल्म इंडस्ट्री में बेहद अन्यायपूर्ण व्यवहार हुआ। ऐश्वर्या ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें अचानक पांच फिल्मों से हटा दिया गया, जिनमें से कुछ में वह शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली थीं।

शाहरुख के साथ काम करने से पहले ही हटा दी गईं
ऐश्वर्या राय को ‘चलते चलते’, ‘कल हो न हो’, और ‘वीर ज़ारा’ जैसी बड़ी फिल्मों से अचानक निकाल दिया गया। ये सभी फिल्में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को परदे पर लाने वाली थीं, लेकिन बिना किसी स्पष्टीकरण के उन्हें इन प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया।
ऐश्वर्या ने कहा था,”मैंने इन फिल्मों से खुद को पीछे नहीं किया, मुझे निकाला गया। मुझे इसका कोई कारण आज तक नहीं बताया गया।”
सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता। उन्होंने कहा, “यह एहसास हुआ कि इस इंडस्ट्री में चाहे आप कितने भी बड़े स्टार क्यों न हों, कुछ भी कभी भी हो सकता है।”
फिर भी नहीं मानी हार
इन कड़वे अनुभवों के बावजूद ऐश्वर्या ने न हार मानी, न खुद को टूटने दिया। उन्होंने लगातार मेहनत की और ‘गुरु’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुजारिश’, ‘धूम 2’ जैसी फिल्में कीं। सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, ऐश्वर्या ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। उन्हें आखिरी बार 2023 में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में देखा गया, जिसमें उनके अभिनय की एक बार फिर सराहना हुई।