- 11 साल से शिक्षक संगठन, शिक्षा विभाग के अधिकारी हापुड़ में शामिल करने की लड़ रहे लड़ाई
जनवाणी संवाददाता |
खरखौदा: हापुड़ जिले के सात परिषदीय स्कूलों में आज भी मेरठ जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की हुकूमत चल रही है। 11 साल से शिक्षक संगठन व स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों को हापुड़ में शामिल कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन आज तक सफलता नहीं मिली। ऐसे में छात्रों की शिक्षा पर तो असर पड़ ही रहा है। शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वर्ष 2011 में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश में बागपत, शामली आदि सहित करीब आधा दर्जन नए जिले बनाए थे जिसमें हापुड़ को भी पंचशील नगर जिला घोषित किया था। उसके बाद सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पंचशील नगर का नाम बदलकर फिर से हापुड़ रख दिया कुछ सालों तक गाजियाबाद से ही विभागों की कार्यप्रणाली चलती रही उसके बाद सरकार ने जिले में अनेक विकास कार्यों के साथ चिकित्सक, शिक्षा, बिजली व्यवस्था में सुधार पर काम करते हुए अधिकांश विभागों के आफिस कार्यालय भी बनाए गए।
हापुड़ जिला बनने पर जिले की सीमा के अंतर्गत सात किमी के दायरे में पड़ने वाले मेरठ जिले के सरावा, नगौंला के माजरों सहित परिषदीय स्कूलों को भी हापुड़ के अधीन किया गया था। जिसके चलते कुछ समय पूर्व सरावा व नगौला के परिषदीय स्कूलों तो संपूर्ण रुप हापुड़ में शामिल कर लिया गया। परंतु उक्त गांवों के माजरो के परिषदीय स्कूलों को 11 साल बाद भी जिले में संपूर्ण रुप से शामिल नहीं किया गया।
मेरठ जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय दस्तोई, कंपोजिट विद्यालय बदनौली, प्राथमिक विद्यालय दादरी, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, प्राथमिक विद्यालय हैदरनगर कुल दो कंपोजिट विद्यालय तीन प्राथमिक विद्यालय सहित सात परिषदीय स्कूल आज भी मेरठ के बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार ही चलते हैं। इन स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं, ऐसे में कुछ समस्या होने पर छात्रों के अभिभावकों एवं शिक्षकों को करीब 30 किमी का लंबा सफर तय कर मेरठ पहुंचना पड़ता है।
परेशानी से बचने के लिए क्षेत्रीय लोग भी इन स्कूलों को हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग में शामिल कराना चाहते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि हापुड़ के पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने कई बार मेरठ के बीएसए को पत्र भेजकर उक्त स्कूलों को हापुड़ के अधीन करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन मांग पत्रों पर भी कोई अमल नहीं किया गया। शायद मेरठ बेसिक शिक्षा विभाग नहीं चाहता कि उक्त स्कूल हापुड़ जिले संपूर्ण रूप से चले जाएं। यह मामला प्रशासनिक स्तर पर भी पहुंचने के बाद भी अब तक कोई राहत नहीं मिली।
विद्यालय के गेट पर आज भी जिला मेरठ दर्शित
हापुड़ जिले में शामिल हुए गांव बदनौली स्थित सरकारी स्कूलों को कंपोजिट विद्यालय बना दिया गया। जिसके चलते आज भी गेट पर अपर प्राइमरी स्कूल जिला मेरठ का बोर्ड लगा।
शासन के अनुसार ही कार्य किया जा रहा
कंपोजिट विद्यालय बदनौली, दस्तोई तथा प्राथमिक विद्यालय दादरी, मिर्जापुर हैदर नगर के हापुड़ जिले में जाने के बाद भी मेरठ बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े होने पर खंड शिक्षा अधिकारी खरखौदा जयप्रकाश सिंह का कहना है कि यह सब शासन के अनुसार चलते हैं। किसको किस जिले से चलाना है।
रजपुरा ब्लॉक में अनुपस्थित 25 शिक्षकों पर गाज
सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारनें के लिए शासन स्तर से सख्त कदम उठानें के आदेश पारिता हुए है जिसके बाद बीएसए द्वारा लगातार टीमें बनाकर ब्लॉकों के अनुसार स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया जा रहा है। रजपुरा ब्लॉक के विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान 25 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनपर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटा गया है। औचक निरीक्षण में रजपुरा ब्लॉक के यह शिक्षक अपने स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए।
इंचौली के स्कूल की सहायक अध्यापिका उमा पेगवाल, गेसूपुर की सहायक अध्यापिका मंजू, पबला की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह, गेसूपुर की सहायक अध्यापिका शालू चौहान, सिखेड़ा-2 की सहायक अध्यापिका शालू तोमर, इंचौली की सहायक अध्यापिका गुंजन वत्स, पबला की सहायक अध्यापिका शालिनी, पबला की ही सहायक अध्यापिका विनीता तोमर, पबला की शिक्षामित्र फौजिया, पबला के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, पचगांव पट्टी अमरसिंह के सहायक अध्यापक रविन्द्र कुमार तोमर, गेसूपुर की शिक्षामित्र संजीता,
इंचौली की सहायक अध्यापिका सायरा, कुनकुरा की सहायक अध्यापिका बबीता, सिखेड़ा-2 की प्रधानाध्यापिका संयोगिता सिंह, किनानगर-2 की शिक्षामित्र रूकमनी शर्मा, लडपुरा की सहायक अध्यापिका रिहाना नसरीन, उल्देपुर की सहायक अध्यापिका मोनिका, मेदपुर के अनुचर अविनाश सिंह, सिखेड़ा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, किनानगर-2 के सहायक अध्यापक राजीव चौहान, किनानगर के अनुदेशक सोनू त्यागी, मेदपुर की अनुदेशक मीनाक्षी गर्ग, हसनपुर कदीम की अनुदेशक पूनम सिंह व गेसूपुर की सहायक अध्यापिका सीमा तोमर।