नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसमें दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी देखने को मिली थी। लेकिन यह फिल्म लोगों कों कुछ खास पसंद नही आई थी। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। तो आइए जानते है किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म
किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म
आज प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज की घोषणा की गई। इसमें कैप्शन दिया गया है दो दिल जो समय के कारण बिछड़ गए लेकिन प्यार के कारण फिर एक हो गए। प्राइम वीडियो के एक पोस्ट में फिल्म की सभी स्टार कास्ट को भी टैग किया गया है।
ऐसी है फिल्म की कास्ट
वहीं, फिल्म के कलाकारों की बात करें तो अजय देवगन और तब्बू के अलावा ‘औरों में कहां दम था’ में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक के पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है।
फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
प्राइम वीडियो की ओर से फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज की घोषणा पर प्रशंसकों ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक प्रशंसक ने लिखा, अगर आप सच्चे प्यार को समझना चाहते हैं तो ये फिल्म जरूर देखें। अजय देवगन के प्रशंसकों के लिए फिल्म की ओटीटी रिलीज वाकई खास है। बात करें अजय देवगन के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।