Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

Son Of Sardaar 2 X Review: अजय देवगन की वापसी या दोहराव? जानिए कैसा रहा ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला दिन!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को 13 साल बाद जसविंदर रंधावा उर्फ जस्सी की मस्ती, एक्शन और पंजाबी अंदाज़ देखने को मिलेगा। साल 2012 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म के बाद से ही इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा था, और अब वह घड़ी आ चुकी है जब अजय अपने चिरपरिचित अंदाज़ में बड़े पर्दे पर लौटे हैं। लेकिन सवाल क्या उठता है

‘सन ऑफ सरदार 2’ भी पहली फिल्म जितनी ही हिट है या फिर इसे देखकर लोग बस सिर ही पकड़ेंगे? ऐसे में चलिए जानते है फिल्म को देखने के बाद अब लोगों की तरफ से जो रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।

फिल्म को मिले ऐसे रिएक्शन्स

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। एक यूजर ने इसे देसी कॉमेडी का धमाका बताते हुए 4 स्टार दिए। यूजर ने लिखा- पूरा का पूरा एक अजय देवगन शो है जिसमें देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा भरपूर है। मृणाल ठाकुर शानदार लग रही हैं और बेहतरीन अभिनय करती हैं। कुछ सीन थोड़े खिंचे हुए लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक मजेदार सफर है जो पहले भाग जितना ही मनोरंजन देता है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘कई सीन खिंचे हुए लगे, पर ओवरऑल फिल्म ने हंसाया है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं है, लेकिन फिल्म मनोरंजन, कॉमेडी और मसाला का पूरा पैकेज देती है बिलकुल पहले पार्ट की तरह।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी वहीं से जुड़ती है जहां पिछली खत्म हुई थी, जस्सी अब अपने अधूरे प्यार को पाने और पारिवारिक विवाद सुलझाने के मिशन पर है। निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने इस बार कॉमेडी, इमोशन और पंजाबी अंदाज को मिक्स करने की पूरी कोशिश की है। उनकी इसी कोशिश पर लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में ये सितारे है शामिल

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा के किरदार में अपने देसी अंदाज और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ लौटे हैं। उनके साथ मृणाल ठाकुर राबिया की भूमिका में नजर आईं।नीरू बाजवा डिंपल के रोल में और रवि किशन राजा के किरदार में दमदार नजर आए। फिल्म की सपोर्टिंग स्टारकास्ट में दीपक डोबरियाल (गुल), चंकी पांडे (दानिश), कुब्रा सैत (महविश), संजय मिश्रा (बंटू पांडे), अश्विनी कालसेकर (प्रेमलता), डॉली अहलूवालिया (बेबे), मुकुल देव (टोनी), विंदू दारा सिंह (टीटू), साहिल मेहता (गोग्गी), रोशनी वालिया (सबा) और शरत सक्सेना (रंजीत सिंह) शामिल हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img