पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में पली बड़ी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने 2012 में अपने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत दूरदर्शन श्रृृंखला ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ सुना’ के साथ की थी। ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ सुना’ में आकांक्षा ने दो बच्चों की विधवा मां मेघा व्यास भटनागर का बेहद शानदार केरेक्टर निभाया था। इसका प्रसारण 2012 से 2013 पूरे दो बरस तक होता रहा। आकांक्षा की मां एक थियेटर आर्टिस्ट हैं। इस तरह एक्टिंग आकांक्षा के खून में है और इसकी झलक उनके द्वारा निभाये गये किरदारों में मिलती रही है। 2015 में आकांक्षा सिंह टेलीविजन सीरियल ‘गुलमोहर ग्रेंड’ में नजर आर्इं, इसमें उन्होंने 21 वर्षीय खूबसूरत लड़की का किरदार निभाया था। पिछले साल वे टेलीविजन सीरियल ‘परंपरा’ में रचना नाम की लड़की के किरदार में नजर आईं। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की शशांक खेतान द्वारा निर्देशित ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017) के जरिये आकांक्षा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। इसमें वरूण धवन और आलिया भट््ट के साथ आकांक्षा ने आलिया भट््ट की सिंगापुर वाली सहेली किरण कक्कड़ का किरदार निभाया था। ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आकांक्षा के काम से प्रभावित होकर उन्हें तेलुगु फिल्म मल्लीरावा और देवदास जैसी फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। 2018 में वो शार्ट फिल्म ‘मीठी की लाडू’ और ‘कैद’ में नजर आईं। 2०19 में उन्होंने फिल्म ‘पेलवन’ के जरिये कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू किया। इन दिनों आकांक्षा सिंह तमिल में बनने वाली ‘क्लेप’ कर रही हैं जो कि उनकी तमिल डेब्यू वाली फिल्म होगी। इसे तेलुगु में भी रिलीज किया जावेगा। उनकी तेलुगु फिल्म ‘मीट क्यूट’ की शूटिंग कंपलीट हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। ‘बद्रीनाथ की दुल्हरिया’के बाद इन दिनों आकांक्षा सिंह दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘रनवे 34’ कर रही हैं। अजय देवगन के होम प्रोडक्शन के अंतर्गत बन रही इस फिल्म को खुद अजय देवगन डायरेक्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अजय, देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में आकांक्षा सिंह अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म आगामी 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा आकांक्षा सिंह एक पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज ‘रंगबाज’ कर रही हैं। हाल ही में लखनऊ में इसकी शूटिंग खत्म करके आकांक्षा मुंबई लौटी हैं। ‘रगबाज’को लेकर आकांक्षा काफी अधिक उत्साहित हैं क्योंकि यह उनका पहला लीड रोल है। कहा जाता है कि यह वेब सीरीज एक डॉन से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से प्रेरित है जिसमें आकांक्षा शहाबुद्दीन की बीवी का किरदार निभा रही हैं।