- अपने से कम उम्र वाली अदाकारा के साथ काम करने के बारे में ‘अक्षय कुमार’ ने दिया जवाब
- ‘करण जौहर’ के शो के तीसरे एपिसोड में पहुंचे ‘अक्षय कुमार’ और साउथ एक्ट्रेस ‘सामंथा रुथ प्रभु’, की करण जौहर की बोलती बंद
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड एक्शन किंग अक्षय कुमार और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पहुंचे करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 के तीसरे एपिसोड में। जहां एक तरफ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने करण जौहर के पूछे गए सवालो के जवाब देकर करण की बोलती बंद की तो वहीँ दूसरी तरफ अक्षय कुमार ने भी करण जौहर के सवालों का एक अलग ही अंदाज़ में जवाब दिया है। चैट शो पर करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा कि उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। फिर चाहे वो कनाडियन कुमार का लेबल हो या अपने से कम उम्र की अदाकाराओं संग ऑनस्क्रीन रोमांस करना हो। अक्षय कुमार ने करण जौहर के इन सभी सवालों का बड़े ही अलग अंदाज में जवाब दिया।
करण ने आगे अक्षय कुमार से उन आलोचनाओं के बारे में पूछा, जिनका सामना उनकी उम्र के अधिकांश अभिनेताओं ने किया। करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा कि उन्हें कम उम्र की अदाकाराओं के साथ काम करने के लिए कई बार ट्रोल किया जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, ‘क्योंकि वो मुझसे जलते हैं।’ अक्षय कुमार के इस जवाब पर कॉफी काउच शेयर कर रहीं समांथा ने सहमती जताई।
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मैं क्यों ना करूं? मैं उनके साथ काम क्यों नहीं कर सकता? क्या मैं 55 साल का लगता हूं? मुझे समझ नहीं आता कि प्रॉब्लम कहा है। मुझे बस यही लगता है कि वो मुझसे जलते हैं। कुछ मीडिया के लोग इस बारे में लिखते हैं और लोग ट्रोल करना शुरू कर देते हैं लेकिन मुझे इस बात की कोई प्रवाह नहीं है। मैं एक कान से सुनता हूं और दूसरे कान से निकाल देता हूं।’
अक्षय कुमार के इन जवाबो को सुनकर करण जौहर की भी बोलती बंद हुई होगी। आखिर एक्शन किंग अक्षय कुमार के आगे सबकी हवा टाइट हो जाती है।