नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता है। वह अपने शानदार लुक और अभिनय से सभी के दिलो पर राज करते है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अक्षय ने एक शादी में अपनी फिल्म ‘स्पेशल 26’ का गाना ‘मुझ में तू’ गाकर मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्हें दूल्हा और दुल्हन पर प्यार बरसाते भी देखा गया।
शानदार अंदाज में नजर आए अभिनेता
बतो दें कि, अक्षय कुमार के एक फैन पेज ने हाल ही में एक शादी में प्रदर्शन करते हुए अभिनेता का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में खिलाड़ी कुमार ऑल ब्लैक अटायर में शानदार लग रहे हैं। अक्षय ने आकर्षक ट्रेंच कोट और ट्राउजर के साथ काले जूते पहने थे। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर चेन से एक्सेसराइज किया।
‘मुझ में तू’ गाना गाकर जीते दिल
बता दें कि, वीडियो में अक्षय को स्टेज पर एक हाथ जेब में और दूसरे हाथ में माइक पकड़े देखा जा सकता है। भीड़ के हूटिंग करते ही उन्होंने ‘मुझ में तू’ गाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन की ओर बढ़े। अक्षय उनके पीछे खड़े हो गए और अपना गाना जारी रखा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘अक्षय कुमार ने पिछले हफ्ते एक शादी में गाना गुनगुनाया।’
‘सिंघम अगेन’ में नजर आए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को हाल ही में कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जहां उन्होंने वीर सूर्यवंशी के रूप में अपनी भूमिका दोहराई थी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं।
वर्कफ्रंट की बात करे तो
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले को दिखाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अक्षय के पास सी. शंकरन नायर की एक अनटाइटल्ड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’ और कई अन्य प्रोजेक्ट हैं।