Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

अक्षय हत्याकांड: आठ नामजद, विधायक पति डॉ देवेंद्र शिवाच पर षड़यंत्र रचने का आरोप

प्रधानपति व एक महिला पर भी अपराधिक षड़यंत्र रचने का आरोप

जनवाणी ब्यूरो |

गाजियाबाद/मोदीनगर: डेढ़ साल पूर्व तिबडा रोड के कृष्णाकुंज निवासी बॉडी बिल्डर दीपेंद्र हत्याकांड में नामजद आरोपी अक्षय चौधरी की जमानत पर आने के बाद गोलियों से भूनकर हुई हत्या में जहां विधायक पति, प्रधानपति व एक महिला पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगा है।

वहीं डिग्री कॉलेज के एक छात्र नेता सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पांच दिन के भीतर गिरफ्तारी के दावे को लेकर पुलिस की गठित चार टीमें हत्या में शामिल लोगों की तलाश में पूरे दिन ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी रही।

बता दे कि गत वर्ष 17 अप्रैल 2019 में कृष्णाकुंज कॉलोनी में शराब के ठेके की दुकान किराये को लेकर बॉडी बिल्डर दीपेंद्र व उसके दोस्त अक्षय के बीच रूपयों को लेकर हुआ विवाद गहरा गया। जिसमें दीपेंद्र की हत्या हो गयी। इस मामले मेंअक्षय सांगवान व उसका भाई सनी सहित पांच लोग गिरफ्तार हुये।

तीन माह पूर्व अक्षय को जमानत मिल गयी। सोमवार की रात अक्षय सांगवान की घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतक अक्षय के पिता ने पालिका सभासदपति के भाई सीकरी चुंगी निवासी छात्र नेता सप्पू गुर्जर, उसके साथी अमित उर्फ चुहिया, गांव पतला निवासी अश्वनी, विकास निवासी कृष्णाकुंज, गांव तिबड़ा निवासी आदित्य उर्फ वासु पर हत्या का आरोप लगाया है।

आरोपियों पर कार व बाईक से सवार होकर हत्याकांड को अंजाम देने की बात कही गयी है। साथ ही इस हत्याकांड में अपराधिक षड़यंत्र रचने में मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच के पति डॉ देवेंद्र शिवाच के अलावा भाजपा के पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष एवं गांव तिबड़ा के प्रधानपति आशीष व महिला रूबी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। विकास व रूबी पति पत्नी हैं। पूर्व में इस हत्याकांड में मारे गये दीपेंद्र के दोनों रिश्तेदार बताये गये हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img