जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: कूकड़ा ब्लाॅक पर रात्रि में शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कई दर्जन युवकों में शराब पीकर जमकर मारपीट हुई। विरोध करने पर मोहल्लेवासियों के साथ भी गाली-गलौच की गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कई युवकों को हिरासत में ले लिया।
नईमंडी थाना क्षेत्र के कूकड़ा ब्लाॅक पर शुक्रवार की रात्रि कुछ युवक शराब पीकर पहुंच गये। बताया जाता है कि इस दौरान युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। युवकों ने आपस में गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की।
इस दौरान आसपास के लोगों ने उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौच की। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिसको दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई|
परन्तु पुलिस के आने से पहले कुछ युवक मौके से फरार हो गये, जबकि पुलिस द्वारा कई युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ कर रही है।