- जनपद में 31 सेक्टर और 14 जोन बने
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पोस्ट को सपोर्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या के बाद उपजे तनाव को देखते हुए जुमे की नमाज को लेकर जनपद में 31 सेक्टर और 14 जोन बनाये गए है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने देर रात तक हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिये। शहर और देहात में सेक्टर और जोन व्यवस्था लागू कर दो कंपनी आरएएफ लगा दी गई है। साथ ही अफसर भी सभी संवेदनशील एरिया में मौजूद रहेंगे।
उसके अलावा सर्विलांस की टीम लगातार इंटरनेट मीडिया की निगरानी कर रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सभी सेक्टर पर थाना प्रभारी की तैनाती होगी। जनपद में 31 सेक्टर और 14 जोन बना दिए है। सभी सेक्टर पर थाना प्रभारी की तैनाती की गई है। जबकि जोन में सर्किल आफिसर को लगाया गया है।
दो कंपनी आरएएफ को मिश्रित आबादी में प्वाइंट चिन्हित कर लगा दिया है। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर भी पुलिस लगा दी है। अफवाह फैलाने वालो पर कार्रवाई होगी।