Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजल्द प्रज्जवलित होगी अमर जवान ज्योति

जल्द प्रज्जवलित होगी अमर जवान ज्योति

- Advertisement -
  • वर्ष 1998 से उठती रही शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति स्थापित करने की मांग
  • गेल गैस ने गैस देने के लिए भरी हामी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 1857 में क्रांति की शुरूआत करने वाले वीर क्रांतिकारियों के सम्मान में जल्द शहीद स्मारक पर अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होने की संभावनाए प्रबल हो गई हैं। वर्ष 1998 से लंबित चल रही मांग को लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा संसद के शून्यकाल काल में उठाकर जनता की उम्मीदों को जगा दिया है।

जनता भी अब क्रांतिकारियों को सम्मान देने के लिए शहीद स्मारक स्थित अशोक की लाट के पास अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करने की मांग को लेकर सक्रिय हो गई। डीएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने का सिलसिला शुरू हो गया है। जनता का कहना है कि वर्षों से शहीदों के सम्मान के लिए जिस अमर जवान ज्योति को प्रज्जवलित होना चाहिए वो कहीं न कहीं लचर सिस्टम के कारण प्रज्जवलित नहीं हो पाई। इसलिए अब सिस्टम की कार्यप्रणाली में बदलाव हो और शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति को प्रज्जवलित की जाए।

गेल गैस ने गैस देने के प्रस्ताव पर लगायी मुहर

शहीदों के सम्मान में प्रज्जविल होने वाली अमर जवान ज्योति के लिए गेल गैस भी निरंतर अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करने के लिए गैस देने के लिए तैयार है। साथ ही इस संबंध में प्रस्ताव भी पहले पास हो चुका हैं, लेकिन लचर सिस्टम के कारण ये मांग अभी तक अधूरी रह गई हैं। दरअसल अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए मेरठ के क्रांतिवीर ने 10 मई 1857 को क्रांति की ज्वाला प्रज्जवलित की थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई और युवाओं ने क्रांति को लेकर अंग्रेजों का खुलकर विरोध करना शुरू दिया। इसी वजह से 1947 में जाकर देश आजाद हुआ।

शहीद स्मारक पर क्रांतिकारियों के नाम अंकित

1857 में आजादी की शुरूआत में अहम् योगदान निभाने वाले 25 क्रांतिकारियों के नाम भी अशोक की लाट में अंकित हैं। जिन्होंने अंग्रेजों को उनकी औकात याद दिलाते हुए क्रांति की शुरूआत की थी, लेकिन कहीं न कहीं लचर सिस्टम की वजह से इंडिया गेट की तरह शहर में वीर जवानों की स्मृति में अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित नहीं हुई।

जो वर्षों पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब एक उम्मीद की किरण जगी है कि शहीदों को सम्मान मिलेगा और अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होगी और युवाओं को शहर के इतिहास के बारे में जाने का अवसर मिलेगा। क्योंकि जहां पर अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होगी। यहां शहर से जुड़े सभी इतिहास के बारे में संग्रहालय ने अपने अंदर संजोया है। जब युवा आएंगे तो काफी कुछ जान पाएंगे। बता दें कि अमर जवान ज्योति के लिए सब कुछ तैयार है सिर्फ ज्योति प्रज्जवलित होने की देरी है।

संसद के शून्यकाल में उठाया था मुद्दा
Rajendra


सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने निरंतर अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करने की मांग को संसद के शून्यकाल में उठाया है। साथ ही वह हर तरह से प्रयास में लगे हुए हैं। अधिकारियों की ओर से भी इस विषय पर सहमति है। ऐसे में जल्द उम्मीद है कि 22 वर्षों से लंबित मांग पूरी होगी। शहीद स्मारक स्थित अशोक की लाट के पास अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होने से शहर को काफी उम्मीद है। साथ ही मैं भी अपने स्तर से काफी प्रयासरत भी हूं।

फाइलों में उलझी अमर जवान ज्योति
Sainky
मेरठ व्यापार मंडल के व्यापारी सैंकी वर्मा ने कहा कि अमर जवान ज्योति का संबंध शहीदों से है, लेकिन वर्ष 1998 से ये मांग लंबित है। उन्होंने कहा कि एमडीए के अधिकारियों से ये सवाल है कि आखिर फाइलों में इस विषय को क्यों उलझाया जा रहा है। जबकि गेल गैस ने गैस देने के लिए भी हां कह दिया है। अगर एमडीए ने जल्द अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि यह हमारे शहीदों के सम्मान की बात है।

शहर के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Patroo
शहीद स्मारक स्थित राष्ट्रीय संग्रालय के अध्यक्ष पतरु ने कहा कि अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होनी चाहिए। अमर जवान ज्योति के प्रज्जवलित होने से देश भर में सभी लोग शहर के गौरवशाली इतिहास को देखने आएंगे। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और इतिहास के पन्नों पर एक बार फिर से मेरठ का नाम रोशन हो जाएगा। इस महान कार्य में सभी शहरवासियों और नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। इसके लिए सभी को प्रयासरत होना चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments