नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति प्रेम और गर्व सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में एक भावुक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने अभिषेक की न सिर्फ एक बेटे के रूप में, बल्कि एक सम्मानित अभिनेता के रूप में भी सराहना की है। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि अभिषेक सिर्फ उनके बेटे नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपने अभिनय और मेहनत से खुद की एक पहचान बनाई है और इज्जत कमाई है।
बेटे के लिए बिग बी ने शेयर की पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लाइन से शुरूआत करते हुए लिखा ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के लिए लिखा ‘उन्होंने फिल्मों में मुश्किल रोल किया। उन्होंने अभिनय करने की हिम्मत की और पहचान बनाई।’
अमिताभ ने ‘कालीधर लापता’ को दिया अपना समर्थन
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ को अपना समर्थन दिया। इस फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज हुआ था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘अभिषेक के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं। आपका अलग-अलग तरह की फिल्मों में अलग-अलग तरह का रोल चुनना और कामयाब होना बहुत अच्छा है। आपको प्यार और आशीर्वाद’।
कालीधर लापता
बता दें कि, अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ का शनिवार को ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जिसकी याददाश्त चली गई है। फिल्म एक लापता शख्स की कहानी पर बनी है, जिसका नाम है कालीधर। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कालीधर की तलाश की जा रही है और कालीधर खुशी की तलाश में घर से निकल चुका है। उसकी खोज जारी है। इसके बाद उन्हें एक छोटा दोस्त मिलता है। फिल्म की कहानी इसी के आस-पास घूमती है। मधुमिता के निर्देशन में बनी फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।