नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता में एक है। बीते सोमवार को अभिनेता ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर और साथ ही श्री बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए। अमिताभ बच्चन ने अपने टम्बलर ब्लॉग पर बताया कि उन्होंने बीते सोमवार को इन मंदिरों में रहने वाले देवताओं की पूजा अराधना करके अपना दिन व्यतीत किया है।
खबरों के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने इन आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा अपने बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन द्वारा अपनी नई फिल्म, आई वांट टू टॉक का पहला ट्रेलर जारी करने से एक दिन पहले किए। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “धार्मिक दिव्यता, प्रार्थना और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने से भरा दिन। सिद्धिविनायक के मंदिरों के दर्शन.. बाबुलनाथ और उसके बाद अपनेपन की असीम भावना.. आस्था.. हमेशा शांति और प्रेम बना रहे।” यह साफ नहीं हो पाया है कि अमिताभ के साथ बच्चन परिवार का कोई अन्य सदस्य भी था या नहीं।
इस बीच, अमिताभ अभिषेक की फिल्म आई वांट टू टॉक की पहली झलक ऑनलाइन जारी होने के बाद से ही उनके सबसे बड़े चीयरलीडर रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के रूप में अपनी व्यस्त दिनचर्या चे चलते बिग बी ने फिल्म से अभिषेत के लुक के रिलीज होने पर उनकी बहुत तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, “ओह वाह! बढ़िया अभिषेक.. इस प्यार को देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आई वांट टू टॉक का ट्रेलर मंगलवार, 5 नवंबर को रिलीज हो सकता है। ट्रेलर के सुबह 11 बजे रिलीज होने की संभावना है
आई वांट टू टॉक’ अभिषेक की शूजित सरकार के साथ पहली फिल्म है। पोस्टर से पता चला है कि अभिषेक फिल्म में एक मोटी तोंद के साथ नजर आएंगे। पोस्टर में उनके पेट पर टांके लगे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि फिल्म में उनका किरदार सर्जरी से गुजर रहा है। अभिषेक के अलावा फिल्म में बनिता संधू और जॉनी लीवर भी हैं।