जनवाणी ब्यूरो |
रोहटा : आज मंगलवार की सुबह किनौनी गांव से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, खेत पर गन्ना छिलने गए दलित मजदूर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मजदूर का रक्त रंजित शव के खेत में पड़ा हुआ मिला। इसे लेकर सनसनी फैल गई। मौके पर बाद में पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। इस खबर को सुन मौके पर परिजन पहुंचे। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या को लेकर गांव में भी सनसनी फैल गई।
जंगल में गन्ना छीलने मजदूरी पर गया
बताया गया है कि मजदूर दलित राजू पुत्र राम सिंह( 55) मंगलवार की सुबह लगभग साढे 6 बजे घर से गांव के जंगल में गन्ना छीलने मजदूरी पर गया था। जहां कुछ देर बाद उसका रक्त रंजीत शव मौके पर पड़ा मिला। जिसकी दरांती से गर्दन काट कर हत्या की गई थी। मौके पर हत्या में प्रयुक्त दंराती भी पडी मिली।
हत्या की सूचना से गांव में सनसनी से लेकर मौके पर परिवार वाले और काफी भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वहीं परिजन मृतक के शव को उठाने नहीं दे रहे थे और हंगामा जारी था।