साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लाइगर:साला क्रॉसब्रीड’ का हर किसी को बेसब्री के साथ इंतजार है। यह 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के जरिये यह जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। 2019 में आई करण जौहर बैनर की फिल्म ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2’ के साथ अनन्या ने बॉलीवुड में पदार्पण किया था। उस फिल्म के लिए अनन्या को बेस्ट डैब्यू फीमेल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। अनन्या अभिनीत दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ (2019) थी। इसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन के अपोजिट बड़ी ही खूबसूरती के साथ ‘वो’ का किरदार निभाया था। अनन्या पांडे का ग्लैमरस अंदाज और चार्मिंग लुक ऐसा है, जिसने हर किसी पर जादू सा कर रखा है। एक्टिंग में पदार्पण किए हुए अभी उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन ‘लाइगर:साला क्रॉसब्रीड’ जैसी इतनी बड़ी फिल्म पा लेना, अचानक अनन्या का महत्व काफी अधिक बढ़ा देता है। अनन्या पांडे न सिर्फ करण जौहर की एक्टिंग स्टूडेंट रही हैं, बल्कि उनकी सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेसों में से एक भी है। शायद इसी वजह से इतनी बड़ी फिल्म में उन्हें अवसर मिल सका। ‘लाइगर:साला क्रॉसबीड’ की कहानी एक ऐसे गरीब बॉक्सर के इर्द गिर्द बुनी गई है जो मुंबई में एक चाय की दुकान चलाता है। इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स बैनर द्वारा किया जा रहा है। इसे साउथ के जाने माने और बेहद कामयाब निर्देशक पुरी जगन्नाथ निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी नजर आएंगे। बॉक्सिंग चैपियन माइक टाइसन का इसमें एक कैमियो रोल होगा। करण जौहर इस साल 25 अगस्त को अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म को, दुनियाभर के थियेटर्स में एक साथ हिंदी के साथ ही साथ साउथ की चारों भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज करने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ‘लाइगर:साला क्रॉसबीड’ रिलीज होते ही अनन्या पांडे नई ऊंचाइयों को छू सकेंगी। वैसे इसी साल उनकी एक और फिल्म ‘गहराइयां’ भी रिलीज पर है। इसमें वे दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगी।