जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: मोहम्मद अनस के मामा रईस ने बताया कि अनस एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए दिसम्बर माह मे यूक्रेन से इवानो सिटी गया था। अनस के पापा फुरकान कुरैशी सऊदी अरब में है। परिजन अनस की समालती को लेकर परेशान थे।
अनस ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया की वो मेडिकल कॉलेज के समीप ही एक प्राइवेट होस्टल में थे। उन्हें खाने पीने रहने की कोई समस्या नही थी।
27 फरवरी को वो बस से रोमानिया बॉर्डर के लिए निकले। जहां से आठ किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया बॉर्डर पहुंचे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1