Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कंगना बोलीं- गिरफ्तार करो

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड के साथ ड्रग्स कनेक्शन और एक्टर से राजनेता बने रवि किशन को गांजा पीने वाला जैसा बयान देकर हाल में सुर्खियों में आए फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

उनके खिलाफ एक एक्ट्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय से मदद मांगी है। जिसके बाद कंगना रनौत से लेकर महिला आयोग तक अनुराग कश्यर के खिलाफ उठ खड़ी हुई हैं।

पायल ने ट्वीट किया, ‘अनुराग ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया।’ पायल ने आगे पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘कृप्या इस पर एक्शन लें और देश को इस शख्स का असली चेहरा दिखाएं। मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।’

पायल के इस ट्वीट पर फैन्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। सभी ट्विटर पर अरेस्ट अनुराग कश्यप ट्वीट कर रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने भी पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, हर आवाज की अहमियत है। अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो।

इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा भी इस मामले में आगे आई हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘तुम अपनी शिकायत मुझे मेल कर सकती हो। राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले को देखेगा।’

पायल घोष ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा- ‘शुक्रिया मैं जल्द ही करुंगी।’

पायल घोष की बात करें तो वह हिन्दी साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा पायल साल 2016 में टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में भी नजर आई थीं। शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img