Wednesday, April 9, 2025
- Advertisement -

Latest Job: NCC स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,इस दिन तक भर सकतें है फार्म

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय सेना ने अपने 58वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती शॉर्ट सर्विस कमीशन यानि एनटी के तहत पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए है। इसके साथ ही, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए भी यह योजना खुली है।

इच्छुक कैंडिडेट्स 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं।

आवेदन के लिए योग्यता

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, डिग्री में कम से कम 50% अंक और NCC C सर्टिफिकेट में न्यूनतम B ग्रेड होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले, उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद, सेना द्वारा अभ्यर्थियों के ग्रेजुएशन अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद, कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। अंत में, चयनित कैंडिडेट्स की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

ट्रेनिंग और वेतन

चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में 49 सप्ताह तक होगी, जो अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने ₹56,100 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद, कैंडिडेट्स को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी और उनकी सैलरी सालाना ₹17-18 लाख के करीब होगी।

सेवा अवधि और स्थायी कमीशन

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की अधिकतम सेवा अवधि 14 साल होगी, जिसमें कम से कम 10 साल की सेवा अनिवार्य होगी। यदि कोई कैंडिडेट खुद को सेवा से मुक्त करना चाहता है तो वह 5वें, 10वें, या 14वें साल के बाद इसे चुन सकता है। 10 साल की सेवा के बाद कैंडिडेट्स को स्थायी कमीशन का भी विकल्प मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img