Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

युद्ध स्तर पर शुरू हुआ एप्रोच रोड दुरुस्त करने का कार्य

  • एप्रोच रोड कटान को रोकने के लिए बनेगी अस्थाई डी

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: एक सप्ताह पूर्व गंगा जल स्तर में वृद्धि के बाद भीकुंड पुल को जोड़ने के लिए चांदपुर की ओर बनाई गई एप्रोच रोड धराशाई हो गई थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद तीन दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग ने पुल की एप्रोच रोड दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। बुधवार को युद्ध स्तर पर गंगा के पुल की क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड पर मिट्टी डालने के बाद एप्रोच रोड हल्के आवागमन के लिए सुचारू हो गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर जनपद की सीमाओं को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर भीकुंड के समीप बनाए गए गंगा पुल की चांदपुर की ओर जाने वाली एप्रोच रोड धराशाई हो गई थी। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। बुधवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया

07 3

और एप्रोच रोड दुरुस्त कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कराया। जिसके बाद देर शाम तक एप्रोच रोड हल्के आवागमन के लिए सुचारू हो गई। जिससे भीकुंड, बधुवा, खेड़ीकलां, चांदपुर, नूरपुर, मुरादाबाद व उत्तराखंड जाने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।

तेज बहाव के चलते एक सप्ताह पहले हो गई थी धराशाई

लगभग एक सप्ताह पूर्व गंगा जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद चांदपुर की ओर जाने वाली एप्रोच रोड धराशाई हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माणाधीन कंपनी द्वारा निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। जिसके चलते गंगा जलस्तर में हल्की सी वृद्धि हुई तो एप्रोच रोड धराशाई हो गई और आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया।

एप्रोच रोड कटान रोकने को बनाई जाएगी डी

राज्य मार्ग 147 पर भीकुंड गांव के समीप बने गंगा पुल की एप्रोच रोड कटान को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आपसे कानपुर आईआईटी और रुड़की आईआईटी से आखिर सीख लेनी ही पड़ी। लोक निर्माण विभाग बुधवार को युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करने के साथ निर्माणाधीन कंपनी को कटान रोकने के लिए डी बनाने के आदेश भी जारी किए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: नमो भारत स्टेशन पर खुला को-वर्किंग स्पेस

जनवाणी संवाददाता|मेरठ: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक...

Meerut News: भाजपा नेताओं ने कहा-सीजफायर राष्ट्र हित में लिया गया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सीमा पर सीज फायर को भाजपाइयों...
spot_imgspot_img