अर्चना गौतम ने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13’ (2023) में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लेकर छठा स्थान हासिल किया था। रोहित शैट्टी व्दारा होस्ट किए जाने वाला यह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो मानवीय क्षमता और बहादुरी को दर्शाता है। 1994 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में पैदा हुई अर्चना गौतम को 2014 में मिस उत्तर प्रदेश के खिताब से नवाजा गया था। उन्होंने ‘मिस बिकिनी इंडिया’ 2018 का खिताब जीतने के बाद ‘मिस बिकिनी यूनिवर्स’ 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अर्चना गौतम ने मलेशिया में आयोजित मिस कॉसमॉस 2018 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और मोस्ट टैलेंट 2018 का उप खिताब जीता।
अर्चना ने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से करते हुए विभिन्न ब्रांडों के लिए कई एड० फिल्में की हैं। उसके बाद उन्हें ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) में एक कैमियो करने का अवसर मिला। उनका वह कैमियो इतना शानदार था कि उसके बाद उन्हें ‘हसीना पारकर’ (2017) और ‘बारात कंपनी’ (2017) फिल्मों के कैमियो में लिया गया। इसके बाद उन पर कैमियो एक्ट्रेस का कुछ ऐसा ठप्पा लगा कि उन्हें फिल्म ‘जंक्शन वाराणसी’ (2019) और तमिल फिल्म ‘ओह माई घोस्ट’ (2022) के आइटम सॉन्ग वाले कैमियो मिल गए। टीवी के लिए अर्चना गौतम को पहली बार ‘बिग बॉस 16’ (2022-2023) में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लेने का अवसर मिला और इसमें उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस साल वह टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल’ (2023) के एपिसोड 1, 2, 3, 4, 7, 10, 11, 12, 13, 14 में नजर आ चुकी हैं। टी-सीरीज के लिए निर्देशक अपूर्व लाखिया के साथ पहला म्यूजिक एलबम शूट करने के बाद अर्चना 2018 से अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक हिंदी और पंजाबी के म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। अर्चना ने एक्टिंग के साथ पॉलिटिक्स में हाथ आजमाते हुए 2021 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जॉइन की। 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा के बाई इलेक्शन में उन्हें हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट भी मिला लेकिन बदकिस्मती से वह चुनाव हार गईं ।
इस साल अर्चना ने छोटे पर्दे के लिए काफी काम किया है। उनके काम को काफी पसंद भी किया गया है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाला नया साल उनके लिए और भी खुशियों की सौगात लेकर आएगा।