जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को एशियाई खेलों 12वां दिन है। इस प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ और 11वें दिन 12 पदक मिले थे। आज भारत को आर्चरी, कुश्ती और स्क्वैश में पदक की उम्मीद है। ऐसे में भारत के कुल पदकों की संख्या आज 100 के करीब पहुंच सकती है।
तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण जीता
महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति, ज्योति और परनीत की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-228 के अंतर से हराया।
कुश्ती में चार पदक की आस
- कुश्ती में आज चार भारतीय कांस्य पदक की दौड़ में हैं।
- पुरुषों के ग्रीको-रोमन 130 किग्रा में नवीन बनाम किम मिनसेओक (दक्षिण कोरिया)।
- महिलाओं की 50 किग्रा फ्रेस्टाइल में पूजा गहलोत बनाम अक्तेंज क्यूनिमजेवा (उज्बेकिस्तान)।
- महिलाओं की 54 किग्रा फ्रीस्टाइल में एंटीम बनाम बोलोर्टुया बैट-ओचिर (मंगोलिया)।
- महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में मानसी बनाम लैलोखोन सोबिरिवा (उज्बेकिस्तान)।
भारत के पदक
स्वर्णः 19
रजतः 31
कांस्यः 32
कुलः 82
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1