Pitru Paksha 2024: क्या आपके साथ भी हो रहीं हैं पितृ पक्ष से पहले ऐसी घटनाएं,तो यहां जान लें इसके उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि के साथ ही पितृ पक्ष यानि श्राद्ध शुरू हो रहे हैं। इस बार श्राद्ध 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं जिसका समापन 2 अक्तूबर 2024 को होगा। माना जाता है कि इस दौरान पितर पृथ्वी लोक पर वास करते हैं। वहीं, पितृ पक्ष के दौरान परिवार के लोग पितरों की शांति के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण आदि करते हैं। पितरों को प्रसन्न करने से सुख सौभाग्य और आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा इन दिनों कुछ उपाय किए जाते हैं जिससे व्यक्ति पितृ दोष को दूर कर सकता है।

यदि किसी व्यक्ति पर पितृ दोष होता है तो उसे अपने जीवन में कई भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए व्यक्ति को पितृ ऋण से अवश्य छुटकारा पा लेना चाहिए। अगर पितृ पक्ष से पहले आपके साथ कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं, तो हो सकता है कि ये पितृ दोष का संकेत हो। आइए जानते हैं पितृ दोष के लक्षण और इसके उपाय…

ये हैं पितृ दोष के लक्षण

  • शास्त्रों के अनुसार, पितृ दोष बेहद खतरनाक होता है। पितृ दोष के दुष्प्रभाव से परिवार की कई पीढ़ियों को नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि जल्द से जल्द पितृ दोष से मुक्त हो जाना चाहिए। इसका एक लक्षण यह भी है कि यदि आप कोई कार्य बार-बार करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई न कोई बाधा आ रही है। आपको मेहनत, ईमानदारी के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो ये पितृ दोष का संकेत हो सकता है।
  • अगर आपके घर में कोई आकस्मिक दुर्घटना हो जाए या अचानक किसी बीमारी के कारण पूरा पैसा बर्बाद हो जाए तो इसे भी पितृ दोष का लक्षण माना जाता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो पितरों की शांति के लिए दान, पुण्य करना जरूरी है।
  • थोड़ी खटपट आम बात है, लेकिन अगर आपके घर में पितृ पक्ष से पहले पति-पत्नी या परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद बहुद अधिक बढ़ जाए तो इसे भी एक अशुम संकेत माना जाता है। घर में क्लेश होना पितृ दोष का कारण होता है.
  • पितृ पक्ष से पहले घर में अचानक पीपल का पेड़ उगना या तुलसी का अचानक सूख जाना भी पितृ दोष का संकेत हो सकता है। माना जाता है कि ये घटनाएं पितरों की नाराजगी को दर्शाता है। ऐसा होने पर धन, सुख, समृद्धि और संतान पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

ये है उपाय

पितरों की शांति और पितृ दोष से मुक्ति होने के लिए पितृ पक्ष में ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए। साथ ही पंचबली भोग निकालें, और जरूरतमंदों को दान करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...

Deepika Padukone: बेटी और पति संग घर पहुंची दीपिका, अस्पताल से मिली छुट्टी, वीडियो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here