Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

हापुड़ में रेस्टोरेंट संचालक और पुलिस के बीच कहासुनी, वीडियो में देखें

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: हापुड़ में यूं तो आए दिन पुलिस के उच्च अधिकारी पुलिस कर्मियों को सुधारने की नसीहत देते नजर आते हैं कि लोगों से मित्र वाला भाव रखें और किसी से बदसलूकी एवं अवैध उगाही प्रताड़ित ना करें। ऐसा नही करने पर समय समय पर उच्च अधिकारी द्वारा ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाती रही है।

मगर, चंद पुलिसकर्मी उच्च अधिकारियों के ऐसे आदेशों को ताक पर रख अवैध उगाही के लिए रौब झाड़ते हुए अभी नजर आ रहे हैं। ऐसा एक मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एसएसवी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने दिल्ली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक पर शराब पिलाने का झूठा आरोप लगाते हुए उसके साथ बदसलूकी की और रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी दे डाली।

नगर कोतवाली की एसएसवी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुनित चौहान एक अन्य सिपाही दिल्ली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहुंच कर पहले तो ज्यादा देर तक खोलने को लेकर धमाकते रहे। जब रेस्टोरेंट स्वामी द्वारा नगर कोतवाली प्रभारी द्वारा दिए गये समय पर बंद करने की बात कही तो सिपाही सुनीत चौहान आग बबूला हो गया और रेस्टोरेंट संचालक पर शराब पिलाने के झूठे आरोप लगाने लगा।

जिस पर नगर कोतवाली को फोन कर पुलिस की गाड़ी को बुला लिया। सिपाही सुनित चौहान की गलती देख दोनों सिपाहियों से वहां से भेज दिया मगर सवाल उठता है कि बिना वजह इतना बड़ा बवंडर क्या पैसे उगाही जुड़ा है या किसी के इशारे पर किया गया। ऐसे सभी सवाल पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करते नजर आ रहे हैं।

वहीं उक्त मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामला गम्भीर है। मामले की जांच कराई जायेगी। पुलिस पब्लिक व्यापारियों के बीच मित्र वाला व्यवहार होना चाहिए ना कि टकराव वाला जांच के बाद होगी कार्यवाही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...

‘औरमैक्स मीडिया लिस्ट’ में प्रभास पहली पायदान पर

'औरमैक्स मीडिया' द्वारा हाल ही में जारी की गई...
spot_imgspot_img