जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: साल 2017 में मलाइका से तलाक के बाद अरबाज़ खान काफी हसीनाओं को डेट कर चुके है। लेकिन अब हाल ही अरबाज़ खान ने शूरा खान के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधकर अपनी जिंदगी में नया कदम आगे बढ़ाया है। वहीं, अब लोगों ने एक्टर अर्जुन कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है कि मलाइका के इमोशनल फेज में अर्जुन कपूर ने उनका साथ छोड दिया। दरअसल, तलाक के बाद से मलाइका खुद से 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही थी और हाल ही में दोनो का ब्रेकअप हो गया है।
मलाइका के एक्स हसबैंड की शादी पर अर्जुन कपूर हुए ट्रोल, कहा इमोशनल फेज पर छोड साथ
