- पुलिस ने पांच प्रोफेशनल चोरों को किया गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शामली शहर के फैशन ईरा शोरूम में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच प्रोफेशनल बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शोरूम में 20 लाख की नहीं बल्कि चार लाख 30 हजार 800 रुपये की चोरी हुई थी।
शामली शहर के मुख्य स्टेट बैंक शाखा हनुमान रोड के सामने फैशन ईरा शोरूम में 23 दिसंबर की रात को चोरी की घटना हुई थी। शोरूम के मालिक अग्निवेश वशिष्ठ ने 20 लाख रुपए की गाड़ियां, रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान तथा सवा लाख रुपए नगदी चोरी होना बताया था। चोरी की घटना पड़ोस में निर्माणाधीन बिल्डिंग के रास्ते से छत पर होते शोरूम में घुसकर चोरी की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों राहुल कुमार, सोनू कुमार, नगीना चौहान, गुरदीप सिंह उर्फ बिल्ला निवासीगण लुधियाना पंजाब और मुरसलीन निवासी सहारनपुर बताए हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी हुई 33 टाइटन वॉच, एक बैकपैक बैक, एक ट्रॉली बैग, 12 कपड़े जींस शर्ट स्वेटशर्ट, बेल्ट और 10340 की नगदी बरामद की है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है।