Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपुलिस की निगरानी में हत्यारोपी आर्यन, रोते हुए लगाता रहा दादी से...

पुलिस की निगरानी में हत्यारोपी आर्यन, रोते हुए लगाता रहा दादी से गुहार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शास्त्रीनगर के सेक्टर छह में अपने मम्मी और पापा की हत्या करने के जुर्म में अपने दोस्त आदित्य के साथ जेल गए आर्यन की सुरक्षा में दो सिपाहियों को तैनात किया गया है। जेल में पहले दिन आर्यन रात भर रोता रहा और दादी को याद करता रहा।

नौचंदी पुलिस ने प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी ममता करवाल की हत्या के जुर्म में बेटे आर्यन और और उसके दोस्त आदित्य वशिष्ठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जेल में दाखिल होते ही आर्यन डिप्रेशन में दिख रहा है। जब पुलिस उसे जेल के अंदर लेकर जा रही थी तब वो रोने लगा था।

जेल के स्टाफ ने उसे मुलाहजा में भेज दिया था। बताया जा रहा है जेल में आदित्य और आर्यन के बीच मां ममता की हत्या को लेकर बहस भी हुई थी। आर्यन को अहसास था कि पापा की हत्या के बाद भी मां थोड़े दिन बाद गुस्सा शांत होने के बाद उसे जेल से निकलवा लेगी।

जेल के सूत्रो ने बताया कि आर्यन की मानसिक हालत को देखते हुए उसे अकेले छोड़ना सही नही है, वो कभी सर पटकता है तो कभी उल्टा सीधा बोलने लगता है। कल से कई बार अपनी दादी का नाम लेकर रोता रहा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आर्यन जिस हत्याकांड में जेल आया है वो साधारण मर्डर नही है।

आने वाले समय में उसे घर की याद आएगी, अकेलापन उसे परेशान करेगा और हीन भावना उसके अंदर मानसिक विकृति पैदा कर सकती है। इस कारण उसकी सुरक्षा के लिए दो सिपाही तैनात किये गए है जो उस पर नजर रखेंगे।

घर में तीजा हुआ

शास्त्री नगर के जिस घर में दोहरा हत्याकांड हुआ है उस घर में आज तीज़ा का आयोजन किया गया। तेहरवी की जगह आज ही सारी रस्में कर दी गई। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने गमगीन माहौल में भाग लिया। बीडीएस स्कूल की टीचर रही ममता की याद में पड़ोसी लोग याद करते हुए बोल रहे थे कि सरल हृदय की ममता से किसी को शिकायत नहीं थी लेकिन आर्यन ने क्यों हत्या कर दी। घर में शोकाकुल माहौल के कारण खामोशी छाई हुई है। बेटी कनिष्का के लिए मम्मी और पापा के बिना रहना मुश्किल दिख रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments