बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की तरह अब उनके बेटे आर्यन खान भी शोबिज का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हाल ही में शाहरूख खान ने अपने बड़े बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू का ऐलान कर दिया है। आर्यन के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके पहले आर्यन खान अपनी क्लोदिंग ब्रांड के लिए अपने डैडी शाहरुख के साथ एक एड शूट कर चुके हैं। शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले, हिंदी सिनेमा की हिस्ट्री पर बेस्ड, आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही इस वेब सीरीज को 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छह पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। शाहरुख खान के इस एलान के बाद नेटफ्लिक्स ने भी एक आॅफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए आर्यन खान के डेब्यू को कन्फर्म किया है। इसके बाद से ही शाहरूख और आर्यन दोनों के फैंस बेकरारी के साथ इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो आर्यन खान के डायरेक्शन की पहली पेशकश, एक बिल्कुल अनूठी बॉलीवुड सीरीज साबित होने वाली है। खुद शाहरुख ने जब एक्स पर बेटे आर्यन के डेब्यू का एलान किया, उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए बेटे की हिम्मत अफजाई करते हुए लिखा कि ‘यहां अनटेम्ड कहानी है… कंट्रोल शोर है… वीभत्स सीन और ढेर सारा एंटरटेनमेंट और इमोशन्स हैं। आर्यन आगे बढ़ें और लोगों को एंटरटेन करें और याद रखें, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है!’ इस सीरीज पर राइटिंग से लेकर कास्टिंग तक आर्यन खान ने जमकर पसीना बहाया है। काफी रिसर्च करने के बाद उन्होंने इसका ज्यादातर फिल्मांकन मुंबई और आसपास के क्षेत्र में ही किया है। इन दिनों वह इसे अंतिम रूप देने में बिजी हैं। इस वेब सीरीज में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं जबकि रनबीर कपूर एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। रनबीर कपूर के साथ इस सीरीज में कई और बड़े सितारों का कैमियो देखने को मिल सकता है। जिसे फिलहाल सीक्रेट रखा गया है।
