जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र में 23 अगस्त को हुई आसिफ की हत्या के मामले में पुलिस ने सोनू सक्का के दो साथियों को तमंचा कारतूसों व मृतक की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि विगत 23 अगस्त को शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला महमूदनगर निवासी दिलशाद पुत्र नसीम ने बताया था कि 23 अगस्त की दोपहर वह अपने भाईयों आसिफ व साहिल के साथ किसी कार्य से मिमलाना की ओर जा रहा था।
उसने आरोप लगाया था कि जब वह तीनों मिमलाना रोड पर सम्राट इंटर काॅलेज के पास पहुंचे तभी घात लगाकर बैठे महमूदनगर निवासी सोनू सक्का, नसीम, सरताज, दिलशाद, शाहनवाज, पुरकाजी के गांव गोधना निवासी शमीम, शेरपुर निवासी नफीस व जाकिर पत्रकार ने उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी।
वह तथा साहिल तो मौके से भाग निकले और जंगल में घुसकर अपनी जान बचाई जबकि उसके भाई आसिफ को उक्त लोगों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सामने आया कि दधेडू निवासी मनव्वर उर्फ बब्ल पुत्र सलीम व लद्दावाला निवासी मोनू उर्फ सुलेमान पुत्र उस्मान आसिफ की हत्या कर उसकी लूटी गई स्कूटी को लेकर गये थे। पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर उक्त दोनों को चरथावल मोड से स्कूटी व तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया।