जनवाणी संवाददाता |
बागपत: बड़ौत तहसील क्षेत्र के सरूरपुर गांव में केनरा बैंक द्वारा उप जिला अधिकारी बागपत के आदेश पर 2 किसानों के ऋण ना जमा करने पर खेत कुर्क किए गए। बैंक अधिकारियों तथा तहसील की टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत पर कब्जे की कार्रवाई की।
केनरा बैंक सरूरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार ने बताया कि महेश पुत्र जय भगवान दिनेश पुत्र जय भगवान निवासी खिड़की ने अपने खेत के खसरा नंबर 209-272 पर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा किसान फार्म डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत सन 2009 में ऋण लिया था। जिसे बैंक द्वारा बार-बार तकाजा करने लिखित नोटिस भेजने तथा सभी कानूनी कार्रवाई करने के बाद भी आज तक दोनों भाइयों ने बैंक का ऋण जमा नहीं कराया। जिसके चलते महेश पुत्र जय भगवान पर 826499 मूलधन तथा ब्याज बकाया है।
वही दिनेश पुत्र जय भगवान पर 960244 मूलधन तथा ब्याज बकाया है। बैंक द्वारा काफी समय पहले बकायेदारों की आरसी जारी की जा चुकी है। बैंक द्वारा ऋण वसूली अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी कुमार नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार के खेत पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कब्जे की कार्रवाई करते हुए उक्त जमीन पर बोर्ड लगा दिया है। और जमीन को कुर्क करते हुए तहसील स्तर की कागजी कार्यवाही को पूर्ण किया गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि जो बड़े बकायदार जानबूझकर ऋण चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं। जिला अधिकारी बागपत के आदेश पर जिनके खिलाफ आरसी की कार्रवाई की जा चुकी है। वह अपने ऋण को जमा करा दे नहीं तो सभी के खिलाफ संपत्ति को कुर्क करने का अभियान चलाकर बैंक के पैसे की वसूली हर हाल में की जाएगी, क्योंकि जो बकायदार जान बूझ कर ऋण को चुकाने में बहाने बना रहे हैं। उन सभी की बैंक द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। उनके खिलाफ ऋण वसूली अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर कार्रवाई के दौरान केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी कुमार नायब तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम तहसील बागपत तथा शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार मौके पर मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1