जनवाणी संवाददाता |
बागपत: कोतवाली के गांव फैजपुर निनाना में हुक्का पिलाने से मना करने पर एक युवक ने किसान के सिर पर सरिया से वार कर दिया। जिससे किसान गंभीर रूपसे घायल हो गया।
किसान की तहरीर पर युवक के विरूद्ध कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सरिया व एक छुरा बरामद किया है।
बताया गया है कि गांव फैजपुर निनाना में चार दिन पूर्व किसान सूरजमल अपने मकान पर बैठा हुक्का पी रहा था। इसी दौरान वहां गांव का ही युवक सूरज आया और हुक्का पीने के लिए बैठ गया लेकिन किसान ने उसे हुक्का पिलाने से मना कर दिया। इसे युवक ने अपना अपमान माना और थोड़ी देर बाद वापस आकर उसने किसान के सिर पर सरिया से वार कर दिया।
इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में किसान ने आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी थी। किसान की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
दो सप्ताह पूर्व ही जमानत पर छूटा था
आरोपी एक अपराधी प्रवृति का बताया गया है। बताया गया है कि एक मामले में वह करीब छह माह से जेल में बंद था और करीब दो सप्ताह पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटा था।