जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: नगर के अर्जुनपुरम निवासी गरिमा पुत्री मनोज गुरुवार को अपनी मम्मी व चाची के साथ पैदल ही कॉलेज में मार्कशीट लेने के लिए निकली थी।
कालोनी निवासी एक व्यक्ति अपनी कार को लेकर वहां से जा रहा था। गरिमा व उसके परिजनों के पीछे से वह गाड़ी लेकर आया तो कार से वह किसी तरह से बच पाई। गरिमा व उसकी मम्मी ने गाड़ी को तेज ना चलाने व ध्यान से चलाने को कहा तो कार सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
फिर वह उनके घर उल्हाना देने गई तो आरोप है कि कार चालक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इसमें गरिमा के भाई का हाथ टूट गया।