जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: हाईकोर्ट ने बरेली लैंड एक्युजेशन एंव रिहेवलिटेशन कोर्ट के प्रेजाइडिंग आफिसर अतुल कुमार गुप्ता को बिजनौर का जिला जज बनाया है। बिजनौर में जिला जज जयश्री आहुजा के 30 अपै्रल को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से जिला जज का पद रिक्त चल रहा था।
मूल रूप से दिल्ली रहने वाले जिला जज अतुल कुमार गुप्ता ने एचजेएस की परीक्षा क्लियर करने के बाद एडीजे के रूप में दो अप्रैल 2012 को न्यायिक सेवा की शुरूआत की थी। दो मई 2016 को वो प्रोन्नत होकर झांसी के जिला जज बने। सोमवार को अतुल कुमार गुप्ता ने बिजनौर पहुंचकर ज्वाइन कर लिया।