- देवलोक से अपहृत बालक बरामद, बेटा छिनने के कारण भाई से रंजिश रखती थी बहन
- भतीजे की हत्या की योजना तक बना ली थी गुस्से में
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देवलोक कालोनी से मिनी मेट्रो चालक के आठ साल के बेटे के अपहरण का खुलासा 24 घंटे में करते हुए टीपी नगर और ब्रह्मपुरी पुलिस ने अपहत बच्चे की बुआ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर दिया है।
जबकि बुआ बनी खलनायिका को पुलिस ने दबोच लिया है और अपहरण की आरोपी बुआ ने बताया कि पूर्व में पति से अलग होने के बाद बच्चे के पिता ने जबरन उसके बेटे को उसके पति को दिलवा दिया था। इससे वो रंजिश रखने लगी थी। वो इस कदर गुस्से में थी कि अपहरण के बाद हत्या तक की योजना बना ली थी।
थाना टीपीनगर पर निक्की पुत्र अक्षयलाल निवासी देवलोक कालोनी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करायी कि उसके लड़के प्रिन्स उम्र आठ वर्ष को दो अज्ञात महिलाओ द्वारा अपहरण कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर ने क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के नेतृत्व में थाना ब्रह्मपुरी व थाना टीपीनगर से बच्चे की बरामदगी के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री और एसओ टीपी नगर विजय कुमार गुप्ता ने 10 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर दिया।
अपहरण करने का उद्देश्य
पूछताछ में आरोपी सरिता ने बताया कि वह अपहृत प्रिंस की सगी बुआ है। मेरा कुछ दिन पूर्व मेरे पति ओमप्रकाश निवासी मिल्किया विहार से तलाक हो गया था। तलाक होने के बाद मेरे भाई निक्की ने मेरे बेटे वंश जिसकी उम्र छह वर्ष थी उसे ओमप्रकाश को दिलवा दिया था और वह अकेली रहने लगी। जिस कारण अपने भाई से बदला लेना चाहती थी।
बदला लेने के उद्देश्य से अपने दोस्त पूजा व नीरज के साथ मिलकर अपने भाई के बच्चे प्रिंस की हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करने की योजना बनाई। शुक्रवार को दोनों पूजा व नीरज के साथ बाइक से आये और नीरज को अलग खड़ा कर दिया तथा वह और पूजा बाहर खेल रहे अपने भाई के बेटे प्रिंस को बहला-फुसलाकर व लालच देकर अपने साथ ले गई।
सरिता ने बताया कि जब से मेरा बच्चा मेरे भाई ने मुझसे अलग करवा दिया था तो मैं निक्की से रंजिश मानने लगी थी। उसी दिन मैंने ये ठान लिया था कि मैं निक्की का बच्चा भी निक्की के पास नहीं रहने दूंगी तथा उसका अपहरण कर हत्या कर दूंगी। थाना ब्रह्मपुरी व थाना टीपीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तुरन्त त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज व ई-सर्विलांस की मदद से तथा अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 घंटे में अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
ये भी उल्लेखनीय है कि बच्चे का पिता गरीब रिक्शा चालक गोपालगंज विहार का निवासी है तथा देवलोक कालोनी में किराये पर रहता था। वहीं, बच्चे की बरामदगी के बाद देवलोक कालोनी में निक्की ने मिठाई बांटी। वहीं, एसओ विजय कुमार ने महिलाओं से कहा कि टीकाकरण के लिये आने वाली महिलाओं को गलत न समझें और उनका सहयोग करे वहीं अपने बच्चों को सिखायें कि बिना बताये किसी के साथ न जाएं।
गिरफ्त में आरोपी
सरिता पत्नी ओमप्रकाश निवासी शास्त्रीनगर सेक्टर-सात। पूजा पुत्री विजय कुमार दास निवासी गांव तुगंलपुर परी चौक ग्रेटर नोएडा, नीरज कुमार पुत्र रोहताश निवासी ग्राम नरहड़ा थाना खरखौदा और बाइक।
ये रहे टीम में
एसएसआई प्रीतम सिंह, दारोगा प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, आशु त्यागी, विशाल, पंकज यादव, विनय कुमार और रजनी आदि रहे।